Bilaspur News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बिलासपुर में एक महिला अपने 6 साल के मासूम बच्चे को लेकर चलती ट्रेन के सामने कूद गई. इस दर्दनाक हादसे में 6 साल के मासूम बच्चे की ट्रेन से टकराने से मौके पर ही मौत हो गई. वहीं मां की हालत नाजुक है जिसे अस्तपाल में भर्ती कराया गया है. यह पूरा मामला तोरवा थाना क्षेत्र का है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. अब तक कारणों का पता नहीं चल पाया है.


आपसी विवाद की वजह से महिला ने उठाया आत्मघाती कदम


जानकारी के मुताबिक घायल महिला की दूसरी शादी हुई थी. पहले पति को छोड़कर वह दूसरे पति के साथ रह रही है. लेकिन उसका पहला पति बच्चे को साथ ले गया था. तीन माह पहले ही महिला अपने छह साल के बेटे को लेकर आई थी. संभावना जताई जा रहा है कि उसके बाद से ही उसके दूसरे पति के साथ विवाद होने लगा था. बच्चे से मिलने के बहाने उसका पहला पति भी घर आने लगा था. माना जा रहा है कि इसी विवाद के चलते महिला अपने बच्चे के साथ आत्मघाती कदम उठाने रेलवे ट्रैक पर पहुंच गई होगी.


Chhattisgarh: राहुल गांधी के समर्थन में CM भूपेश बघेल का मौन व्रत, BJP ने कहा- 'ओबीसी विरोधी है कांग्रेस'


काफी देर तक मां और बेटे रेलवे ट्रैक पर घूमते रहें


मिली जानकारी के अनुसार सकरी थाना क्षेत्र के घुरु- अमेरी में रहने वाली घायल निशा मधुकर तिफरा में कपड़े की दुकान चलाती थी. महिला अपने पहले पति को छोड़ दी थी फिर बाद में उसने दूसरी शादी कर ली. वह दूसरे पति के साथ ही रहती थी. महिला का छह साल का बेटा देवांश पहले पति हरनारायण मधुकर के साथ रहता था. तीन माह पहले ही वह बेटे को साथ लेकर आई थी. घटना के समय वह बेटे को लेकर लालखदान ओवरब्रिज की तरफ गई थी. इस दौरान दोनों काफी देर तक रेलवे ट्रैक के आसपास घूम रहे थे.


इसी दौरान बिलासपुर रेलवे स्टेशन से गतौरा की ओर जा रही मालगाड़ी के सामने अचानक महिला अपने 6 साल के मासूम बच्चे को लेकर ट्रेन के सामने कूद गई. इस घटना से 6 साल के मासूम बच्चे के सिर पर गहरी चोट आने की वजह से मौके पर ही मौत हो गई. वही मां गंभीर रूप से घायल हो गई. मालगाड़ी के ड्राइवर ने जीआरपी पुलिस को इस घटना की जानकारी दी. इसके बाद जीआरपी पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर घायल माँ को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. वहीं बच्चे का पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.


महिला के होश में आने पर पता चल पाएगा आत्महत्या का कारण


तोरवा थाना पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक महिला ने किन कारणों से यह आत्मघाती कदम उठाया है इसके बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. दो दिन पहले बच्चे का पिता व घायल महिला का पहला पति हरनारायण मिलने आया था. हो सकता इसी दौरान उसके पहले पति से विवाद हुआ होगा. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है घायल महिला का इलाज अस्पताल में चल रहा है उसकी हालत गंभीर है महिला के होश में आने के बाद ही उसका बयान होने के बाद ही इस आत्महत्या करने का कारण का स्पष्ट पता चल पाएगा.