Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में गुंडे-बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि अब वे कोई भी अपराध करने से नहीं हिचक रहे हैं. गुंडे बदमाश सरेआम लोगों से मारपीट कर रहे हैं और उनका अपहरण (Kidnap) कर रहे हैं. कुछ ऐसा ही मामला बिलासपुर (Bilaspur) से आया है जहां आदतन गुंडे-बदमाशों ने जबरदस्ती जमीन हथियाने के लिए मां और बेटे का सरेआम अपहरण करके ले जाने के बाद बंद कमरे में उनकी जमकर पिटाई कर दी. इसका एक ऑडियो सामने आया है जिसके बाद पुलिस (Bilaspur Police) ने अब बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया है.


पुलिस ने बदमाशों का निकाला जुलूस
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में हत्या के प्रयास के केस में जेल से छूटे आदतन अपराधी के गुंडाराज का नया ऑडियो सामने आया है. ऑडियो में मां के सामने बेटे की बेरहमी से पिटाई के साथ अपराधी जान से मारने की धमकी दे रहा है. आदतन बदमाश और जमीन कारोबारी ने करीब डेढ़ माह पहले मां-बेटे का अपहरण कर बंधक बनाकर उनकी पिटाई भी की थी और जमीन अपने नाम करने के लिए धमकी दी थी. आडियो सामने आने के बाद अब पुलिस ने केस दर्ज कर दोनों कुख्यात आरोपियों को गिरफ्तार कर जुलूस निकाला.


सरेआम बदमाशों ने किया था अपहरण
दरअसल, पूरा मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है जहां तोरवा निवासी पीयूष गंगवानी का मेन रोड में मकान और दुकान है. साथ ही पास में ही उसका 4 हजार स्क्वायर फीट जमीन है, जिसे लेकर विवाद चल रहा है और मामला कोर्ट में है. बीते 20 सितंबर को पीयूष अपनी मां के साथ स्कूटी से सामान खरीदने बाजार जा रहा था. तभी बीच रास्ते में नरेंद्र मोटवानी और ऋषभ पानीकर अपनी कार में आए और मां-बेटे को रोक लिया. उन्होंने जबरदस्ती उन्हें कार में बैठाया और दयालबंद स्थित ऋषभ पानीकर के ऑफिस ले गए. इस दौरान नरेंद्र मोटवानी और ऋषभ पानीकर ने खाली जमीन उनके नाम करने की मांग करते हुए जान से मारने की धमकी दी और मना करने पर जमकर मारपीट की. इस दौरान दोनों मां-बेटे को आरोपियों ने ऑफिस में बंधक बनाकर रखा.


पुलिस के लिए बदमाशों ने कही ये बात
पीयूष ने घटना का अपने मोबाइल में आडियो रिकार्डिंग कर लिया. आदतन बदमाश महिला के बेटे का बेसबाल से पैर तोड़ने की धमकी दे रहा है. इतना ही नहीं, वह लड़के की हत्या कराने और पैसे के दम पर एक्सीडेंट का केस बनवाने का धौंस दिखा रहा है. इसके साथ ही वह लड़की बुलाकर उसे रेप के झूठे केस में फंसाकर जेल भेजने की धमकी दे रहा है. ऑडियो में बदमाश बोल रहा है कि मेरे पास इतना पैसा है कि एक पैकेट फेंकने पर पुलिसवाले कुत्ते की तरह दौड़ते हैं. यही वजह है कि उसके खिलाफ पुलिस केस दर्ज नहीं करती. इधर इस घटना के बाद पीयूष और उसकी मां केस दर्ज कराने के लिए तोरवा थाना और सिटी कोतवाली थाने का चक्कर काटती रहे लेकिन, पुलिस ने उनकी नहीं सुनी. केस दर्ज कराने के लिए पीयूष ने पुलिस अफसरों के पास भी फरियाद लगाई फिर भी कोई कार्रवाई नहीं की गई.


जिला बदर करने की तैयारी में पुलिस
हालांकि, अब ऑडियो सामने आने के बाद हरकत में आई पुलिस ने अपहरण कर बंधक बनाने और मारपीट करने का केस दर्ज कर जमीन कारोबारी और आदतन बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों को जिला बदर करने की भी तैयारी की जा रही है. इसके साथ ही पुलिस ने इन गुंडे बदमाशों का इलाके में जुलूस भी निकाला.


Chhattisgarh Rajyotsava: राज्योत्सव समापन समारोह में CM भूपेश बघेल का एलान, अब इतने दिन और चलेगा फेस्टिवल