Railway News: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर रेल मंडल के ब्रजराजनगर-ईब स्टेशनों के बीच चौथी लाइन कनेक्टिविटी का काम किया जाएगा. इस वजह से कुछ यात्री गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा. रेलवे प्रशासन द्वारा बुनियादी ढ़ांचा परियोजना के लिए काम होने की वजह से दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल के अंतर्गत ब्रजराजनगर-ईब स्टेशनों के बीच चौथी लाइन से जोड़ने का काम 24 दिसम्बर यानी याज से 30 दिसम्बर 2021 तक किया जायेगा. 


ये व्यवस्था की गई
इस काम के पूरा हो जाने से गाड़ियां तेज चलेंगी और आने जाने का समय बचेगा. आज से शुरु हो रहे इस काम की वजह से कुछ यात्री गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा. यात्रियों की सुविधा के लिए कुछ विशेष व्यवस्था की गई है.  24 दिसंबर से 30 दिसम्बर तक गाड़ी संख्या 12834 हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस झारसुगड़ा-रायगढ के मध्य पैसेंजर ट्रेन की तरह चलाई जायेगी.  



ये गाड़ियां रद्द की गई हैं.


1)    24 दिसम्बर 2021 को हावड़ा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12870 हावड़ा-मुंबई एक्सप्रेस रद्द रहेगी .
2)    26 दिसम्बर 2021 को मुंबई से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12869 मुंबई-हावड़ा एक्सप्रेस रद्द रहेगी .
3)    27 दिसम्बर 2021 को  नांदेड़ से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12767 नांदेड़-संतरागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी .
4)   29 दिसम्बर 2021 को संतरागाछी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12768 संतरागाछी-नांदेड़ एक्सप्रेस रद्द रहेगी .
5)   28 दिसम्बर 2021 को इंदौर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20917 इंदौर-पुरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी .
6)   30 दिसम्बर 2021 को पुरी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20918 पुरी-इंदौर एक्सप्रेस रद्द रहेगी .
7)   23 व 30 दिसम्बर 2021 को बलसाड से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22909 बलसाड-पूरी  एक्सप्रेस रद्द रहेगी .
8)   26 दिसम्बर 2021 एवं 02 जनवरी, 2022  को पूरी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22910 पूरी- बलसाड एक्सप्रेस रद्द रहेगी .
9)   24 दिसम्बर 2021 को बिलासपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22843 बिलासपुर-पटना  एक्सप्रेस रद्द रहेगी .
10)   26 दिसम्बर 2021 को पुणे से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22844 पटना-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी .
11)   24 से 25 दिसम्बर 2021 तक  हटिया से चलने वाली गाडी संख्या 12812 हटिया-कुर्ला एक्सप्रेस  रद्द रहेगी .
12)   26 व 27 दिसम्बर 2021 को कुर्ला से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12811 कुर्ला-हटिया एक्सप्रेस   रद्द रहेगी .
13)   25 दिसम्बर को उदयपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20971 उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस रद्द रहेगी .
14 )   26 दिसम्बर 2021 को शालीमार से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20972 शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी .
15)   26 दिसम्बर 2021 को बीकानेर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20471 बीकानेर-पूरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी .
16)   29 दिसम्बर 2021 को पूरी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20472 पूरी-बीकानेर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
17)   28 दिसम्बर 2021 को पुरी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22866 पुरी-कुर्ला एक्सप्रेस रद्द रहेगी .
18)   30 दिसम्बर 2021 को कुर्ला से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22865 कुर्ला-पूरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
19)   23, 27 एवं 30 दिसम्बर 2021 को भुवनेश्वर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12880 भुवनेश्वर-कुर्ला  एक्सप्रेस रद्द रहेगी .
20)   25, 29  दिसम्बर 2021 एवं 01 जनवरी, 2022 को कुर्ला से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12879 कुर्ला -भुवनेश्वर एक्सप्रेस रद्द रहेगी .
21)   25 दिसम्बर 2021 को कामख्या से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22512 कामख्या-कुर्ला  एक्सप्रेस रद्द रहेगी .
22)   28 दिसम्बर 2021 को कुर्ला से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22511कुर्ला-कामख्या  एक्सप्रेस रद्द रहेगी .
23)   24, 25 एवं 28 दिसम्बर, 2021 को विशाखापत्तनम से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20807 विशाखापत्तनम-अमृतसर  एक्सप्रेस रद्द रहेगी .
24)   25, 26 एवं 29 दिसम्बर, 2021 को अमृतसर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20808 अमृतसर -विशाखापत्तनम  एक्सप्रेस रद्द रहेगी .
25)   26 दिसम्बर 2021 को हावड़ा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12810 हावड़ा-मुंबई एक्सप्रेस रद्द रहेगी .
26)  28 दिसम्बर 2021 को मुंबई से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12809 मुंबई-हावड़ा एक्सप्रेस रद्द रहेगी .
27)   22, 23 व 29 दिसम्बर, 2021 को कुर्ला से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12151 कुर्ला-शालीमार एक्सप्रेस रद्द रहेगी .
28)  24, 25 व 31 दिसम्बर, 2021 को शालीमार से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12152 शालीमार-कुर्ला एक्सप्रेस रद्द रहेगी .
29)  24 दिसम्बर, 2021 को पोरबंदर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12949 पोरबंदर-संतरागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी .
30)   26 दिसम्बर, 2021 को संतरागाछी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12950 संतरागाछी- पोरबंदर एक्सप्रेस रद्द रहेगी .
31)   23 व 30दिसम्बर, 2021 को हावड़ा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22894 हावड़ा-साइनागर शिरडी एक्सप्रेस रद्द रहेगी .
32)  25 दिसम्बर, 2021 व 01 जनवरी, 2022 को साइनागर शिरडी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22893 साइनागर शिरडी हावड़ा एक्सप्रेस रद्द रहेगी .
33)   23 व 30 दिसम्बर, 2021 को गोंदिया से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08861 गोंदिया-झारसुगुड़ा मेमू  पैसेंजर एक्सप्रेस रद्द रहेगी .
34)   24 व 31 दिसम्बर, 2021 को झारसुगुड़ा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08862 झारसुगुड़ा- गोंदिया  मेमू पैसेंजर एक्सप्रेस रद्द रहेगी .
35)   24 व 30 दिसम्बर, 2021 को बिलासपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08264 बिलासपुर- टिटलागढ़ पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी .
36)   24 व 30 दिसम्बर, 2021 को टिटलागढ़ से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08263 टिटलागढ़ बिलासपुर पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी .


ये भी पढ़ें: 


Chhattisgarh Municipal Election Results: नगर निकाय चुनाव में कांग्रेस को मिली बड़ी जीत, 300 वार्डों में से 174 वार्ड पर किया कब्जा, BJP पिछड़ी


MP Weather and Pollution Report: मध्य प्रदेश में पारा बढ़ने से ठंड हुई कम, बारिश के बाद फिर बदलेगा मौसम का मिजाज