Journalist Mukesh Chandrakar Accused Arrested: छत्तीसगढ़ के बीजापुर पुलिस ने मुकेश चंद्राकर हत्याकांड के मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर को गिरफ्तार कर लिया. बीजापुर एसपी जितेंद्र यादव ने इसकी पुष्टि की है. एसआईटी ने फरार मुख्य आरोपी को हैदराबाद से गिरफ्तार किया. अब मुकेश चंद्राकर के हत्यारे को बीजापुर लाया जा रहा है. 

Continues below advertisement

बीजापुर पुलिस की ओर से जारी बयान में कहा गया है, "मुकेश चंद्राकर की हत्या के मुख्य आरोपी स्थानीय ठेकेदार सुरेश चंद्राकर को एसआईटी ने सोमवार तड़के हैदराबाद से गिरफ्तार किया था. आरोपियों से पूछताछ जारी है" 

2 दिन पहले भी 3 लोगों की हुई थी गिरफ्तारी 

Continues below advertisement

शनिवार (4 जरवरी) को सुरेश चंद्राकर के भाई रितेश चंद्राकर, सुपरवाइजर महेंद्र रामटेके और दिनेश चंद्राकर को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. उसी दिन पुलिस ने मामले की आगे की जांच के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बीजापुर के नेतृत्व में एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन भी किया था. 33 वर्षीय मुकेश चंद्राकर जो 1 जनवरी को लापता हो गए थे. उनका शव 3 जनवरी को चट्टन पारा इलाके में ठेकेदार सुरेश चंद्राकर के परिसर में एक नए बंद किए गए सेप्टिक टैंक में मिला था. पुलिस ने बताया कि पीड़ित के सिर, पीठ, पेट और छाती पर कई जगह कठोर और कुंद वस्तुओं से वार किए जाने के निशान थे.

 सुरेश चंद्राकर वारदात के बाद से फरार था. आरोपी को सोमवार देर रात एसआईटी ने हैदराबाद से हिरासत में लिया और उससे पूछताछ की जारी है. 

आईजी बस्तर पी सुंदरराज ने बताया था कि पत्रकार मुकेश चंद्राकर 1 जनवरी से लापता थे. बीजापुर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच के लिए विशेष टीम गठित की थी. तीन जनवरी को उनका शव ठेकेदार सुरेश चंद्राकर के परिसर में बने सेप्टिक टैंक से बरामद किया गया ​था. 

क्या है पूरा मामला?  

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में बीते 1 जनवरी को मुकेश चंद्राकर की हत्या हुई थी. हतया के दूसरे दिन से ही मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर फरार चल रहा था. उसके हैदराबाद में होने की जानकारी पुलिस को लगी थी. जिसके बाद SIT की टीम ने करीब 200 सीसीटीवी कैमरे के फुटेज और 300 से अधिक कॉल डिटेल्स खंगालने के बाद सोमवार को सुरेश चंद्राकर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली.

फिलहाल, आरोपी से लगातार पूछताछ जारी है.. मुकेश हत्याकांड की जांच के लिए गठित एसआईटी टीम के प्रभारी और एडिशनल एसपी मयंक गुर्जर ने बताया कि सुरेश चंद्राकर की देर रात गिरफ्तारी हुई थी. उसके बाद सीधे बीजापुर लाया गया है. SIT टीम के द्वारा लगातार आरोपी से पूछताछ जारी है. उन्होंने कहा कि मुकेश चंद्राकर की हत्या मामले में आरोपी रितेश चंद्राकर, दिनेश चंद्राकर और महेंद्र रामटेके की गिरफ्तारी हो चुकी है.

ये भी पढ़ें: मुकेश चंद्राकर हत्याकांड पर एक्शन मोड में CM विष्णुदेव साय, बोले- 'पत्रकार कानून लाएंगे'