Bijapur News: नक्सलियों ने एक बार फिर बीजेपी (BJP) नेता के खिलाफ धमकी भरी चिट्ठी जारी की है. इस बार नक्सलियों ने छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के पूर्व मंत्री महेश गागड़ा (Mahesh Gagda) के खिलाफ पर्चा जारी किया है. आरोप लगाया है कि महेश गागड़ा आदिवासियों को बीजेपी में शामिल करने के लिए हिंदू बना रहे हैं. आदिवासी परंपरा और रीति-रिवाजों को खत्म करने की कोशिश की जा रही है. नक्सलियों ने यह भी लिखा है कि गागड़ा दलित और पिछड़ा वर्ग के लोगों को अपना नहीं समझते हैं और  इन्हें दबाने की कोशिश की जाती है.


नक्सली संगठन के पश्चिम बस्तर डिवीजन कमेटी के सचिव मोहन ने महेश गागड़ा के खिलाफ पर्चा जारी किया है,  इस पर्चे में लिखा है कि साल 2011 की जनगणना के अनुसार बीजापुर जिले की जनसंख्या 2 लाख 55 हजार 230 है, इनमें 2 लाख 4 हजार 189 अनुसूचित जनजाति के लोग हैं,  यानी आदिवासियों की संख्या काफी अधिक है.


आदिवासियों को दिया जा रहा लालच- मोहन 
आदिवासियों की संस्कृति, पूजापाठ, खानपान सब अलग है. सचिव मोहन ने लिखा है कि जब काकतीय राजा ने बस्तर में हमला कर सत्ता हासिल किया, इसके बाद से ही बस्तर में आदिवासियों पर हिंदू धर्म का हमला शुरू हुआ. अब इस हिंदुत्व को बीजापुर में और बढ़ाने के लिए महेश गागड़ा, फूलचंद गागड़ा लगातार काम कर रहे हैं, युवक-युवतियों को  लालच देकर भाजपा में शामिल करने की साजिश रच रहे हैं.


लगातार बीजेपी नेताओं को नक्सली बना रहे टारगेट
मोहन ने कहा कि मूलवासियों का रीति-रिवाज हजारों सालों से चला आ रहा है. इसे बचाने के लिए आदिवासी नेता गुंडाधुर जैसे लोगों ने अपनी जान कुर्बान की है, इसलिए अब अपने संस्कृति को बचाना है. बस्तर में नक्सलियों के टारगेट लिस्ट में बीजेपी के कई नेता हैं. साल 2023 में ही नक्सलियों ने बीजेपी के कुल 6 जमीनी स्तर के नेताओं की हत्या की.  साल 2019 में दंतेवाड़ा विधानसभा से विधायक भीमा मंडावी पर हमला कर उनकी हत्या की थी. नारायणपुर में बीजेपी जिला उपाध्यक्ष की हत्या की थ. 


ये भी पढ़ें-  Ambikapur: अब अम्बिकापुर-निजामुद्दीन के बीच रोजाना चलेगी रेल, रेलवे ने हटाया स्पेशल ट्रेन का स्टेटस