Bijapur Encounter Latest News: छत्तीसगढ़ के बीजापुर के सीमावर्ती इलाके में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है. नक्सलियों के भैरमगढ़ एरिया कमेटी और सुरक्षबलों यह मुठभेड़ हो रही है. मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक सामान के साथ 3 नक्सलियों के शव बरामद हुए हैं. दंतेवाड़ा एसपी गौरव राय ने की पुष्टि की है. इलाके में अभी भी दोनों ओर से गोलीबारी लगातार जारी है.

Continues below advertisement

देवा उर्फ चेतु की मारे जाने की सूचना है. देवा माओवादी संगठन में करीब चार दशक से काम कर रहा था. बताया जा रहा है कि हाल ही में देवा को संगठन में बड़े पद की जिम्मेदारी मिली थी. फिलहाल देवा की मारे जाने की अधिकारी पुष्टि नहीं हुई है.

अधिकारियों ने बताया कि दंतेवाड़ा और बीजापुर जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर सुरक्षाबलों को नक्सल रोधी अभियान के लिए रवाना किया गया था. उन्होंने कहा कि अभियान के दौरान आज सुबह आठ बजे से नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी है. उन्होंने कहा कि सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ स्थल से तीन नक्सलियों के शव और भारी मात्रा में हथियार एवं गोला-बारूद बरामद किया है. अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र में मुठभेड़ और खोज अभियान जारी है.

Continues below advertisement

छह नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

इससे पहले छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में 11 लाख रुपये के इनामी छह नक्सलियों समेत कुल 22 नक्सलियों ने रविवार को आत्मसमर्पण कर दिया. पुलिस अधिकारी ने कहा कि इनमें से अयातु पुनेम, पांडु कुंजम, कोसी तमो, सोना कुंजम और लिंगेश पदम पर दो-दो लाख रुपये का इनाम था, जबकि तिबरूराम माडवी को पकड़ने के लिए एक लाख रुपये इनाम घोषित किया गया था.

उन्होंने बताया, ‘‘पुनेम प्रतिबंधित माओवादी संगठन के आंध्र-ओडिशा-सीमा (एओबी) मंडल के तहत प्लाटून नंबर 1 के सदस्य के रूप में सक्रिय था. पांडु और तामो क्रमशः प्लाटून नंबर-9 और प्लाटून नंबर- 10 के पार्टी सदस्य थे. सोना नक्सल संगठन की तेलंगाना राज्य समिति के तहत प्लाटून पार्टी का सदस्य था.’’

इस साल मारे गए अब तक 82 नक्सली

पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘माडवी, जनताना सरकार का प्रमुख था जबकि लखमा कदती, दंडकारण्य आदिवासी किसान मजदूर संगठन (केएएमएस) का अध्यक्ष था. अन्य निचले स्तर के सदस्य थे.’’ अधिकारी ने बताया कि इस साल अब तक बीजापुर में 107 माओवादियों ने हथियार डाल दिए हैं, 82 नक्सलियों को मार गिराया गया है और 143 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है.