Bijapur News: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों द्वारा बीते 3 सप्ताह से लगातार उत्पात मचाने के बाद रविवार को नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर दुरदा के पहाड़ी इलाको में सर्चिंग पर निकले डीआरजी और सीआरपीएफ के जवानों ने मुठभेड़ के दौरान दो महिला नक्सलियों को मार गिराया है. इनके पास से एक 12 बोर की बंदूक, पिस्टल और भारी मात्रा में  विस्फोटक सामान बरामद किया गया है. हालांकि अबतक दोनों नक्सली की शिनाख्त नहीं हो पाई है लेकिन दोनों महिला ईनामी नक्सली बताई जा रही हैं. घटनास्थल पर अभी भी जवानों की टीम के द्वारा लगातार सर्चिंग की जा रही है. फिलहाल जवानों की एक टीम दोनों  ही महिला नक्सली के शव, मौके से भारी मात्रा में बरामद  विस्फोटक सामान और नक्सलियो का दैनिक समान लेकर बीजापुर मुख्यालय पहुंच गयी है.


2 घंटे चली मुठभेड़
बीजापुर एसपी कमलोचन कश्यप ने बताया कि बीते कुछ दिनों से लगातार नक्सली जिले के कई इलाकों में उत्पात मचा रहे हैं. कुछ क्षेत्रों में बड़े नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पुलिस को मिली थी. इसके बाद रविवार को जिले के दुरदा के पहाड़ी इलाके में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली और इस सूचना के आधार पर सुबह डीआरजी और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम को मौके के लिए रवाना किया गया. जहां नक्सलियों और जवानों के बीच सुबह 2 घंटे तक मुठभेड़ हुई.


दो महिला नक्सली के शव बरामद 
इसके बाद जवानों को लगातार अपने ऊपर भारी पड़ता देख नक्सली मौके से भाग निकले. इसके बाद सर्चिंग के दौरान 2 वर्दीधारी महिला नक्सली का शव पुलिस ने बरामद किया और उनके पास से एक 12 बोर की बंदूक और एक पिस्टल भी बरामद की गई है. एसपी ने बताया कि दोनों ही महिला नक्सली की शिनाख्ती  की जा रही है लेकिन उनके पास मिले हथियार से अंदाजा लगाया जा रहा है कि मारी गई दोनों महिला नक्सली ईनामी नक्सली हैं.


जॉइंट ऑपरेशन जारी 
बीजापुर एसपी ने बताया कि नक्सलियों ने बीजापुर इलाके में अपना अभियान शुरू कर दिया है. इसको देखकर पुलिस भी पूरी तरह से सतर्क हो गई है. साथ ही अंदरूनी इलाकों में लगातार सर्चिंग अभियान जारी रखने के आदेश दिए गए हैं. नक्सलियों की मौजूदगी की खबर पर पुलिस के द्वारा संयुक्त रूप से सीआरपीएफ के जवानों के साथ एंटी नक्सल ऑपरेशन भी चलाया जा रहा है.


एसपी ने कहा कि जवानों ने जिस तरह से मौके से नक्सलियों का दैनिक सामान और भारी मात्रा में विस्फोटक सामान बरामद किया है ऐसे में माना जा रहा है कि मौके पर बड़ी संख्या में नक्सली मौजूद थे और इनमें बड़े नक्सली भी शामिल थे. फिलहाल पुलिस मारी गईं दोनों  महिला नक्सली की शिनाख्त करने में जुटी हुई है.


ये भी पढ़ें:


UP Election 2022 5th Phase Voting Live: यूपी चुनाव के 5वें चरण में 11 बजे तक हुआ 21 फीसदी मतदान


Ukraine Russia War: यूक्रेन में फंसे छात्रों की गुहार पर सीएम भूपेश बघेल की बड़ी घोषणा, वतन वापसी का पूरा खर्च देगी सरकार