Chhattisgarh Naxal Attack: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने एक बार फिर बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. बाजार में सब्जी लेने गए CAF के कंपनी कमांडर की नक्सलियों ने बीच बाजार में हत्या कर दी है. बताया जा रहा है कि नक्सलियों के स्मॉल एक्शन टीम ने इस वारदात को अंजाम दिया है और कुटरू थाना क्षेत्र के जैगुर  कैंप से महज 200 मीटर की दूरी पर ही नक्सलियों ने CAF के कंपनी कमांडर की हत्या कर दी है. कंपनी कमांडर का नाम तेजउ राम भुआर्य था, जो कांकेर जिले के भानुप्रतापपुर में कच्ची गांव का निवासी थे और कुटरू थाना क्षेत्र के जैगुर गांव स्थित CAF के 4th बटालियन में पदस्थ थे.


इस वारदात के बाद इलाके में सर्चिंग बढ़ा दी गई है, बताया जा रहा है कि सिविल ड्रेस में पहुंचे नक्सली हत्या के तुरंत बाद मौके से फरार हो गए. ऐसे में उनकी पहचान भी नहीं हो पाई है.फिलहाल जवान के पार्थिव शरीर को कैंप लाया गया है. सोमवार को जवान को अंतिम सलामी दी जाएगी.


 बाजार में सब्जी खरीदने गए थे कमांडर तेजउ राम भूआर्य 


बस्तर आईजी  सुंदरराज पी ने जानकारी बताया कि रविवार को बीजापुर जिले के कुटरु थाना क्षेत्र  के अंतर्गत जैगुर कैंप  में तैनात "ई" कंपनी चौथी वाहिनी CAF  के कंपनी कमांडर तेजउ राम भूआर्य और मेश कमांडर प्रधान आरक्षक श्याम बिहारी अन्य स्टाफ के साथ कैंप से लगभग 200 मीटर की दूरी पर एक बाजार में सब्जी खरीदने गए हुए थे तभी अचानक दो नक्सलियों द्वारा कंपनी कमांडर तेजउ राम भूआर्य पर कुल्हाड़ी से हमलाकर उनकी हत्या कर दी, साथ में गए प्रधान आरक्षक और स्टाफ द्वारा कैंप को अलर्ट करने से अतिरिक्त बल घटनास्थल की ओर गई लेकिन तब तक कंपनी कमांडर तेजउ राम भुआर्य  शहीद हो चुके थे और उसके बाद उनके शव को  कैंप लाया गया.


मेश प्रभारी श्याम बिहारी से पूछताछ में पता चला कि दोनों ही नक्सलियों ने अपने हाथ में कुल्हाड़ी रखा था कोई कुछ समझ पाता तुरंत नक्सलियो ने तेजउ राम के सिर और गले पर वारकर मौके से फरार हो गए. घटना के बाद तुरंत कैंप में अलर्ट जारी करते हुए आसपास के क्षेत्र में पुलिस बल, CAF और  डीआरजी के जवानों द्वारा सर्चिंग अभियान चलाया गया, लेकिन हत्या किए  नक्सलियों का कोई पता नहीं चला. इधर जवान के पार्थिव शरीर को उनके गृह ग्राम भानुप्रतापपुर रवाना किया गया है ,जहां सोमवार सुबह उन्हें अंतिम सलामी दी जाएगी.
 


ये भी पढ़ें: