Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने रविवार को बीजेपी नेता विष्णु देव साय (Vishnu Deo Sai) को नया सीएम चुने जाने पर बधाई दी. बीजेपी में यूं तो कई चेहरों को लेकर चर्चा चल रही थी लेकिन आखिरकार विधायक दल की बैठक में साय के नाम पर सभी 54 विधायकों ने मुहर लगा दी. 


कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट 'एक्स' के जरिए विष्णु देव साय को बधाई दी और लिखा, ''''कुनकुरी विधायक, वरिष्ठ भाजपा नेता विष्णु देव साय  को भाजपा विधायक दल का नेता चुने जाने पर बधाई एवं शुभकामनाएं. नवा छत्तीसगढ़ की न्याय और प्रगति यात्रा को आप मुख्यमंत्री के रूप में आगे बढ़ाएं, ऐसी कामना करता हूं.'' विष्णु देव साय जशपुर जिले के अपने गृह क्षेत्र कुनकुरी से विधायक निर्वाचित हुए हैं. उन्होंने कांग्रेस के यूडी मिंज को हराया है.



रमन सिंह ने दी शुभकामनाएं
विष्णु देव साय पूर्व सीएम रमन सिंह के करीबी माने जाते हैं. उनके नया सीएम चुने जाने पर रमन सिंह ने खुशी जाहिर करते हुए ट्वीट किया, ''कुनकुरी विधायक व आदिवासी नेता श्री विष्णु देव साय  जी को आज विधायक दल की बैठक में सर्वसम्मति से मुख्यमंत्री के रूप में छत्तीसगढ़ महतारी की सेवा का दायित्व प्राप्त होने पर अशेष शुभकामनाएं. मुझे पूर्ण विश्वास है कि आपके नेतृत्व में हम सभी पूर्ण निष्ठा से भाजपा के संकल्प पत्र (मोदी की गारंटी) के वादों को पूरा करते हुए प्रदेश में प्रगतिशील परिवर्तन लाने में सफल होंगे तथा भाजपा के डबल इंजन की सरकार में छत्तीसगढ़ दोगुनी रफ़्तार से विकास के नए कीर्तिमान स्थापित करेगा.''



राज्य के छठे सीएम होंगे विष्णु देव साय
उधर, विष्णु देव साय राजभवन पहुंच गए हैं. उन्होंने राज्यपाल से मिलने का समय मांगा था. विष्णु देव साय राज्य के छठे सीएम होंगे. उनके पहले भूपेश बघेल एक बार, रमन सिंह तीन  बार और अजित जोगी एक बार सीएम रह चुके हैं. 


ये भी पढ़ें- Vishnu Deo Sai: चार बार के सांसद, तीन बार के विधायक कौन हैं विष्णु देव साय, जिनपर बीजेपी ने जताया भरोसा