Chhattisgarh News: देश की आजादी को 76 साल पूरे हो गए हैं. अंग्रेजों की गुलामी से आजादी दिलाने के लिए देश के कई वीर योद्धाओं ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए अपनी जान न्यौछावर कर दी. वही छत्तीसगढ़ के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र बस्तर में भी आदिवासियो ने अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ भूमकाल आंदोलन की शुरुआत की थी. यह आंदोलन बस्तर के वीर आदिवासी नायकों के बलिदान को लेकर याद किया जाता है, जिन्होंने आजादी और अपने जल, जंगल,जमीन की लड़ाई के लिए अंग्रेजों के गोला बारूद का सामना तीर धनुष और अपने पारंपरिक हथियारों से किया था.


क्यों मनाया जाता है भूमकाल दिवस? 
देश की आजादी के लिए अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ आदिवासियों ने बस्तर में संघर्ष का शंखनाद करने के लिए ही भूमकाल की शुरुआत की थी. भूमकाल का मतलब है "जमीन से जुड़े लोगों का आंदोलन" जिसे बचाने के लिए बस्तर के वीर योद्धाओं ने अपनी प्राण की आहुति दे दी थी और आज भी इस आंदोलन और इसके  योद्धाओं को याद कर हर साल 10 फरवरी को भूमकाल दिवस मनाया जाता है.


आदिवासियों ने पारंपरिक हथियारों से किया अंग्रेजो का सामना
बस्तर के इतिहासकार डॉ. सुभाष पांडे बताते हैं कि भूमकाल का शाब्दिक अर्थ अपनी भूमि के लिए लड़ाई लड़ना होता है. इस लड़ाई में आदिवासियों की पूरी कॉम ने एक होकर अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ एक लड़ाई लड़ी थी. इस आंदोलन में बस्तर के हजारों आदिवासियों ने अपने जल, जंगल और जमीन के लिए एक युद्ध लड़ा था, आदिवासियों ने अंग्रेजी हुकूमत और अपने शोषक वर्ग के खिलाफ जंग छेड़ दी थी और अपने पारंपरिक हथियारों से अंग्रेजों के गोला बारूद का सामना किया था. लड़ाई के दौरान कई आदिवासियों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी.


आदिवासियों ने अपने पारंपरिक हथियारों से अंग्रेजों से संघर्ष करते उनके बंदूकों का सामना किया. हालांकि इस युद्ध की वजह से बस्तर के आदिवासियों को काफी नुकसान भी उठाना पड़ा था, लेकिन अंग्रेजों के दांत खट्टे करने में यह आंदोलन काफी सफल रहा और कुछ हद तक अंग्रेज इस आंदोलन के बाद बैक फुट पर भी रहे.


राजा प्रवीणचंद्र भंजदेव अंग्रेजों ने की थी हत्या
सुभाष पांडे बताते हैं कि धुर्वा समाज के प्रमुख शहीद गुंडाधुर ने बस्तर के आदिवासियों को शोषक वर्ग से निजात दिलाने के लिए एक लंबी लड़ाई लड़ी और इस दौरान वह शहीद हो गए, भूमकाल में ही बस्तर रियासत के तत्कालीन राजा प्रवीणचंद्र भंजदेव की अंग्रेजों ने हत्या कर दी थी. बस्तर के जानकार डॉ. सतीश जैन ने बताया कि बस्तर के लोग हर साल भूमकाल दिवस मनाते हैं.  


10 फरवरी सन 1910 में बस्तर के आदिवासियों ने अपने जल, जंगल ,जमीन को शोषक वर्ग औऱ  अंग्रेजों के हाथों में जाते देख और अंग्रेज  हुकूमत की बेड़ियों से तंग आकर भूमकाल आंदोलन की शुरुआत की थी, उन्होंने बताया कि यह आंदोलन आदिवासियों के स्वाभिमान आदिवासियों के जल जंगल जमीन और आदिवासियों की स्वतंत्रता की लड़ाई थी ,इस समय आदिवासियों ने सीमित संसाधनों के बावजूद अंग्रेजों से लोहा लिया वे अंग्रेजों के सामने झुके नहीं और पूरे आदिवासी समाज को जोड़ने का भी काम किया और इसके बाद अंग्रेजी हुकूमत का डटकर सामना भी किया.


बस्तर के वीर योद्धाओं ने अंग्रेजों का खिलाफ फूंका था बिगुल
आंदोलन में केवल अमर शहीद गुंडाधुर ही नहीं बल्कि शहीद गेंद सिंह, शहीद वीर नारायण सिंह और बस्तर के अन्य वीर योद्धाओं ने अंग्रेजो के खिलाफ भूमकाल आंदोलन का बिगुल फूंका, और इस आंदोलन में अंग्रेजों को बैकफुट पर लाने में सफल भी हुए. जानकार सतीश जैन बताते हैं कि अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ संघर्ष की शंखनाद भूमकाल आंदोलन से हुई थी जिसके बाद यह संघर्ष जारी रहा और आखिरकार अंग्रेजों को आदिवासियों के जल जंगल जमीन छोड़कर जाना पड़ा.


इस वजह से बस्तर में भूमकाल आंदोलन का काफी महत्व है और हर साल 10 फरवरी को सर्व आदिवासी समाज और बस्तर राज परिवार भूमकाल दिवस मनाते आ रहे हैं और आंदोलन में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले वीर योद्धाओं के बलिदान को याद करते हैं.


यह भी पढ़ें: Raipur: रायपुर रेलवे स्टेशन पर चली गोली, बंदूक से एक्सीडेंटल फायर में जवान की मौत, एक यात्री गंभीर घायल