Bhilai Municipal Corporation : अंतरराष्ट्रीय खगोल विज्ञान दिवस (Astronomy Day) के दिन नगर पालिक निगम भिलाई (Bhilai) के द्वारा एक विशेष पहल की जा रही है. इसके तहत शहीद पार्क सेक्टर 5 में भिलाई वासियों को 29 अप्रैल की रात 8 बजे टेलीस्कोप के माध्यम से ब्रह्मांड और खगोलीय घटनाओं का नजारा नि:शुल्क दिखाया जाएगा. यहां के सभी वर्गों के लोग स्टार गेजिंग के माध्यम से अकाश गंगा से लेकर खगोलीय घटनाओं को देख पाएंगे.
110 गुना जूमिंग कैपेसिटी से ब्रह्मांड को देखेंगे लोगमहापौर नीरज पाल और निगम निगम आयुक्त रोहित व्यास की यह पहला अभिनव पहल है. इसमें खगोलीय घटनाओं से लोगों को अवगत कराने का प्रयास किया जा रहा है. प्रोजेक्टर के माध्यम से भी ग्रहों के बारे में लोगों को अवगत कराया जाएगा. इसके बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी. 110 गुना जुमिंग कैपीसीटी वाले रिफ्लेक्टिव टेलीस्कोप से ग्रहों को नजदीक से देखने का मौका पहली बार लोगो को मिलेगा.
शहीद गार्डन में होगा आयोजनअकाशीय गतिविधि और खगोलीये घटनाओं को देखने के लिए खुले स्थान की आवश्यकता होती है. शहीद गार्डन में लोग परिवार के साथ घूमने आते हैं. इसलिए इस गार्डन का चयन किया गया है. यहां आसानी से ग्रहों को निहारा जा सकेगा. सूर्य, चंद्रमा, तारे, पृथ्वी, जूपिटर आदि ग्रहों की विस्तृत जानकारी भी लोगों को 29 अप्रैल को दी जाएगी.
खगोलीय घटनाओं को देख सकेंगे लोगब्रह्मांड में होने वाली गतिविधियों, आसमान का रंग नीला क्यों होता है, तारे क्यों चमकते हैं, चांद और सूरज कहां छिप जाता है, रात के समय आसमान काला क्यों दिखाई देता है, गुरुत्वाकर्षण का क्या प्रभाव पड़ता है, कितने प्रकार के ग्रह होते हैं, चंद्रमा आर्बिट कैसे करता है, टिमटिमाते तारों आदि के बारे में जानने की जिज्ञासा हर किसी के मन में होती है. दूर आसमान में ग्रहों को नजदीक से देखने की उत्सुकता भी होती है. यह उत्सुकता 29 अप्रैल को आम लोगों के लिए दूर हो जाएगी. जो भी लोग टेलीस्कोप के माध्यम से ग्रहों को देखना चाहेंगे वह आसानी से ग्रहों को देख पाएंगे.
यह भी पढ़ें : Chhattisgarh Naxal Attack: 'नक्सलियों ने सरेंडर नहीं किया तो उनके मांद में घुसकर मारेंगे', दंतेवाड़ा हमले के बाद बोले CM बघेल