Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बिलासपुर (Bilaspur) में पुलिस कस्टडी में आरोपी की संदिग्ध मौत हो गई है. धोखाधड़ी के आरोप में पुलिस ने एक दिन पहले मंगलवार को आरोपी को गिरफ्तार किया था. बताया जा रहा है कि गिरफ्तारी के बाद पूछताछ के लिए आरोपी को थाने में रखा गया था. इसी दौरान उसकी संदिग्ध मौत हो गई. वहीं आरोपी की मौत के बाद परिजन इसे लेकर सवाल खड़े कर रहे हैं. साथ ही परिजनों ने उच्चस्तरीय जांच की मांग भी की है.


मामला तारबाहर थाना का है. यहां अक्टूबर 2022 में दीपक नारायण बेहरा ने धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई थी. इसमें उन्होंने जमीन रजिस्ट्री और वाहन दान देने के नाम पर मुंगेली निवासी श्याम मोहदिकर पर 3.80 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया था. पुलिस मामले की जांच कर रही थी. जांच के दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि आरोपी रायपुर में है. 


परिजनों ने पुलिस पर उठाए सवाल
इसके बाद पुलिस ने मंगलवार को रायपुर में दबिश देकर आरोपी श्याम को गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान श्याम की पत्नी को भी पुलिस पूछताछ के लिए साथ में थाने लेकर आ गई. बताया जा रहा है कि आरोपी और उसकी पत्नी से थाने में पूछताछ चल रही थी. इसी बीच देर रात आरोपी श्याम की पत्नी को छोड़ दिया गया. आरोपी पुलिस की कस्टडी में ही था. आज सुबह परिजनों को जानकारी मिली कि आरोपी श्याम की मौत हो गई है. पुलिस कस्टडी में आरोपी के मौत के बाद कई सवाल खड़े हो रहे हैं. परिजनों का कहना है कि जब वो श्याम को थाने लेकर गए थे तब वो बिल्कुल स्वस्थ्य था. अचानक उनकी मौत को लेकर परिजन संदेह व्यक्त कर रहे हैं. परिजनों ने मामले में उच्च स्तरीय जांच की मांग की है.


पुलिस कराएगी न्यायिक मजिस्ट्रेट जांच
वहीं इस पूरे मामले पर सीएसपी सिविल लाइन संदीप पटेल का कहना है कि आरोपी की अचानक तबीयत बिगड़ने से उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई.  मौत होने की वजह की न्यायिक मजिस्ट्रेट से जांच कराई जाएगी. इस जांच में बाते जो भी बात सामने आएगी, उसके बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी. आरोपी को धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार किया गया था. उन्होंने बताया कि पूछताछ के लिए आरोपी को पुलिस कस्टडी में रखा गया था. यहां उसकी तबियत बिगड़ गई. बहरहाल मृतक आरोपी के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. 


Chhattisgarh Naxal Attack: नक्सल हमले में शहीद जवानों को सीएम बघेल देंगे आखिरी सलामी, शहीदों के परिजन भी होंगे शामिल