Bemetara News: यूं तो आपने कई कलाकारों को बांसुरी बजाते कई बार देखा होगा लेकिन क्या आपने कभी किसी को नाक से बांसुरी बजाते देखा है. चौंक गए ना जी हां, बेमेतरा के रामायण तिवारी ऐसे ही कलाकार हैं जो अपनी नाक से ऐसी मधुर बांसुरी बजाते हैं कि फिजा सुरमयी हो जाती है. बांसुरी की धुन रामायण तिवारी के मन-मस्तिष्क को सुकून और शांति देती है.


दृढ़ इच्छाशक्ति ने बनाया इस काबिल
दुनिया में कई तरह के आश्चर्य और कई खास बातें या अद्भुत हुनर है जिनपर यकीन करना काफी मुश्किल होता है. कुछ लोगों में ऐसी ही खास कला या गुण होते हैं जो उन्हें औरों से अलग कर देते हैं. व्यक्ति के मन में दृढ़ इच्छाशक्ति हो तो मुश्किल काम भी आसान हो जाता है. ऐसे ही बेमेतरा के रामायण तिवारी हैं जो नाक से बांसुरी बजाकर लोगों का मन मोह रहे हैं.





 बिना गुरु ही सीखा नाक से बांसुरी बजाना
रामायण तिवारी नाक से बांसुरी बजाकर लोकगीत सहित कई गाने की धुन निकालते हैं. उन्होंने बताया की उनके मन में नाक से बांसुरी बजाने की ललक जगी और वे इसका रियाज करने लगे और धीरे धीरे दो से तीन साल बाद उनके नाक से मुंह की तरह बांसुरी की तान निकलनी शुरू हो गई. उन्होंने कहां की बांसुरी सीखाने वाला उनका कोई गुरु नहीं है वे अपनी इच्छा से नाक से बांसुरी बजाने का अभ्यास करते रहे जो बाद में सफल हो गई.


सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
रामायण तिवारी द्वारा नाक से बांसुरी बजाने की कला अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. सोशल मीडिया पर लोग इस हुनर की सराहना कर रहे हैं. इसमें खास बात यह भी है कि रामायण तिवारी ने नाक से बांसुरी बजाने की कला कहीं से सीखी नहीं है बल्कि खुद ही प्रयास करते करते इस कला में महारत हासिल कर लिया.


ये भी पढ़ें-



Chhattisgarh News: ऑनलाइन सट्टे के कारोबार को लेकर सख्त हुई छत्तीसगढ़ सरकार, सीएम बघेल ने डीजीपी को दिए ये निर्देश


Raipur Sky Walk: BJP सरकार में बने स्काई वॉक में कांग्रेस ने लगाया भ्रष्टाचार का आरोप, पूर्व मंत्री ने कहा- 'दम है तो जांच करा लें'