Bastar News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बस्तर (Bastar) में भी शारदीय नवरात्रि (Shardiya Navratri 2022) का पर्व  धूमधाम से मनाया जा रहा है, सोमवार सुबह से ही बस्तर के सभी देवी मंदिरों में भक्तों का तांता लगा हुआ है, वहीं बस्तर की आराध्य देवी मां दंतेश्वरी मंदिर (Maa Danteshwari Temple) में सुबह से ही लोग दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. यहां पर नवरात्रि के पहले दिन देवी की पहली पूजा किन्नर समाज के द्वारा किए जाने की परंपरा बस्तर में लंबे समय से चले आ रही है.


किन्नर करते हैं मां के पहले दर्शन


इसके साथ ही यहां रविवार और सोमवार के आधी रात किन्नर समाज के द्वारा शहर में श्रृंगार यात्रा निकाली जाती है, और देर रात बग्गी में सवार साज श्रृंगार किये किन्नरो के द्वारा आधी रात में श्रृंगार यात्रा निकालकर देवी भजन के धुन पर दंतेश्वरी मंदिर पहुंचते हैं, और सुबह के करीब 4 बजे जैसे ही मां दंतेश्वरी का दरबार खुलता है, वैसे ही पहला दर्शन किन्नरों के द्वारा किया जाता है, जिसके बाद माता को पहली चुनरी और श्रृंगार किन्नरों के द्वारा चढ़ाई जाती है.


Raipur News: रायपुर बन रहा हाईटेक सिटी, हर घर में लगेंगे QR कोड, अब घर बैठे मिलेंगी 26 सुविधाएं


किन्नर समाज द्वारा माता को चढ़ाया जाता है श्रृंगार


दरअसल हर साल नवरात्रि के शुरू होने से पहले देर रात किन्नर समाज ही मां दंतेश्वरी को पहली चुनरी चढ़ाते हैं, इस दौरान किन्नर समाज के सभी लोग श्रृंगार सामान लेकर दंतेश्वरी के दरबार पहुंचते हैं, और नाच गाने के साथ मां की भक्ति में सराबोर हो जाते हैं. वहीं किन्नर समाज की अध्यक्ष रिया परिहार ने बताया कि हर साल किन्नरों के श्रृंगार यात्रा में जगदलपुर के अलावा पड़ोसी राज्य उड़ीसा से भी किन्नर भव यात्रा में शामिल होने के लिए बस्तर पहुंचते हैं, और नवरात्रि के पहले दिन हर साल किन्नरों द्वारा श्रृंगार यात्रा निकाली जाती है, और इसमें बस्तर वासियों का भी समर्थन मिलता है, बकायदा माता रानी के भजन के धुन पर सभी किन्नर थिरकते हुए माता को चुनरी और श्रृंगार का सामान चढ़ाने के लिए मंदिर पहुंचते हैं.इस दौरान सभी किन्नर सात श्रृंगार किए होते हैं,


बस्तरवासियों के लिए मांगी जाती है दुआ


अध्यक्ष रिया का कहना है कि मां दंतेश्वरी के प्रति किन्नरों की गहरी आस्था जुड़ी हुई है, यही वजह है कि हर साल नवरात्रि के पहले दिन चुनरी और श्रृंगार का सम्मान किन्नरों के द्वारा ही माता को चढ़ाया जाता है, किन्नरों ने कहा कि वो भी समाज का एक प्रमुख अंग है, इस पूजा के पीछे उनका उद्देश्य होता है कि सभी व्यापारियों व बस्तरवासियों पर किसी तरह की कोई समस्या ना आए, और किसी की गोद खाली ना रहे, इसलिए मां दंतेश्वरी से वे प्रार्थना करने पहुंचते हैं, मान्यता है कि नवरात्रि में मां दंतेश्वरी देवी का पहला दर्शन किन्नरों के द्वारा ही किया जाता है.


Chhattisgarh: बस्तर दशहरा की अनोखी रस्म, 9 दिनों तक गड्ढे में बैठ निर्जल जोगी करता है मां दंतेश्वरी की तपस्या, ये है वजह