Bemetara Factory Blast: छत्तीसगढ़ के बेमेतरा में बीते दिनों प्रदेश के सबसे बड़े बारूद की फैक्ट्री में विस्फोट हो गया. फैक्ट्री में हुआ ये विस्फोट इतना भयावह था कि कई किलोमीटर दूर तक इसकी आवाज सुनाई पड़ी. बेमेतर बारूद फैक्ट्री में विस्फोट की घटना पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने शोक व्यक्त किया है.

Continues below advertisement

बेमेतरा विस्फोट की घटना पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि, "यह एक दुखद घटना है. मौके पर तलाशी अभियान के दौरान एक डेड बॉडी मिली है." उन्होंने आगे कहा कि अभी तक 8 लोग लापता हैं. उनको ढूंढने की कोशिश की जा रही है.

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने लापता लोगों के बारे में कहा," शायद वे लोग मलबे में फंसे हो सकते हैं." उन्होंने कहा कि ऐसी भी संभावना है कि लापता लोग विस्फोट में मौत हो गई हो. फिलहाल मौके पर टीमों के जरिये लगातार तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. 

'पीड़ितों को फैक्ट्री से दिलवाई जाएगी सहायता'पीड़ित परिजनों के आर्थिक मदद की घोषणा करते हुए छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि बेमेतरा विस्फोट की घटना में मृतक के परिजनों को 5 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी जबकि घायलों को 50 हजार रुपये दिए जाएंगे. उन्होंने कहा कि इस हादसे में संबंधित कंपनी से भी मृतक के परिजनों और घायलों को सहयोग करने को कहा जाएगा. 

बता दें, बीते दिनों बेमेतरा के सबसे बड़े बारूद फैक्ट्री में विस्फोट हो गया था. बताया जा रहा है कि घटना के समय फैक्ट्री के अंदर कम से कम सौ लोग काम रहे थे. इस घटना में लापता लोगों के बारे में जिला कलेक्टर ने कहा कि था कि जिस तरह से मौके पर मलबे में बॉडी के पार्टस मिल रहे हैं,ऐसे में माना जा रहा है कि वह हमारे बीच नहीं रहे हैं.

दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासनफिलहाल मौके पर एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें पीड़ित परिजनों के सामने बचाव कार्य में जुटी हैं. इस घटना के बाद ग्रामीणों में काफी नाराजगी है. ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने इस एक खतरनाक घटना बताया था. 

उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा था कि इस मामले में जांच करवाई जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. बेमेतरा कलेक्टर रणवीर शर्मा ने कहा था कि इस मामले में किसी के खिलाफ एफआईआर नहीं दर्ज की गई है. उन्होंने पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच कराने के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

ये भी पढ़ें: नक्सलियों के आईईडी ब्लास्ट से दहला गांव, दो महिला गंभीर रूप से घायल, ग्रामीण के घर छिपा रखा था बम