Bastar Weather Update: छत्तीसगढ़ के बस्तर में मौसम ने करवट बदली है और पिछले दो दिनों से रुक रुक कर बारिश हो रही है, शनिवार को दोपहर बाद  घने बादल छाने के साथ रिमझिम बारिश हुई, वही रविवार (21 अप्रैल) को भी दोपहर बाद बदले मौसम मिजाज के चलते जमकर बारिश हुई.



बस्तरवासियों को तेज धूप और भीषण गर्मी से राहत मिली है, बस्तर का अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस पर पहुंचते ही बस्तर का मौसम बदला, इधर शनिवार को कई जगहों पर अंधड़ की वजह से पेड़ धराशाई हो गए, जिससे बिजली व्यवस्था भी घण्टो बाधित रही, बताया जा रहा है कि शहर के दर्जनों पेड़ धराशायी हुए.

इस प्रभाव से बदला हुआ है मौसम
वहीं रविवार को भी दोपहर के बाद से झमाझम बारिश हो रही है, मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवात परिसंचरण पाकिस्तान और उससे लगे पंजाब के ऊपर स्थित है, इसके अलावा हवा का चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण मराठवाड़ा और उसके आसपास 0.9 ऊंचाई तक विस्तृत है, उसी के प्रभाव से बस्तर का मौसम बदला हुआ है.

एक दो जगहों पर गरज चमक के साथ हल्की और मध्यम बारिश हो रही है, मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि अधिकतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है, लेकिन दक्षिण छत्तीसगढ़ में गिरावट संभावित है, इससे बस्तर वासियो को तेज धूप से कुछ हद तक राहत मिलने की संभावना है.

बस्तर वासियो को भीषण गर्मी से मिली राहत
मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा  ने बताया कि खासकर दक्षिण बस्तर के दंतेवाड़ा, बीजापुर, सुकमा, कोंडागांव, नारायणपुर और बस्तर जिले में इस चक्रीय चक्रवात का ज्यादा असर देखने को मिल रहा है और शाम होते ही झमाझम बारिश हो रही है,मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि आने वाले 48 घंटे तक मौसम का मिजाज ऐसे ही बने रह सकता है, इधर दोपहर होते ही घने बादल छाने के साथ तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश हो रही है.

दरअसल बीते सप्ताह भर  से बस्तर में भी अधिकतम  तापमान 42 डिग्री के पास पहुंच गया था ,जिससे बस्तर वासियो के सेहत पर इसका खासा बुरा असर पड़ रहा था, लेकिन बीते शनिवार और रविवार को तेज धूप और गर्मी से बस्तर वासियो को काफी राहत मिली है ,फिलहाल मौसम विज्ञानी ने 48 घंटे तक इसी तरह मौसम का मिजाज बने रहने की बात कही है, और तापमान में भी गिरावट आने के बात कही है. इधर अचानक आए मौसम में बदलाव की वजह से तेज धूप और भीषण गर्मी से भी  बस्तर वासियों को काफी राहत मिली है.


ये भी पढ़ें: मुठभेड़ में DRG जवानों ने हार्डकोर नक्सली को किया ढेर, मौके से बड़ी मात्रा हथियार और विस्फोटक बरामद