Bastar News: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Electon) के पहले केंद्र सरकार ने बस्तर (Bastar) के लिए अपना पिटारा खोल दिया है. राज्य में डबल इंजन की सरकार से भी बस्तर को मिलने वाली सौगात की गति दो गुना बढ़ गई है. कई दशकों से लंबित रायपुर से जगदलपुर रावघाट रेल लाइन के डीपीआर जारी होने के बाद अब यहां हवाई मार्ग में भी जल्द बड़ी घोषणा होने वाली है. बस्तर सीधे दिल्ली से हवाई मार्ग के जरिए जुड़ने वाला है. 


जिला प्रशासन के अधिकारियों की माने तो इस पर डीजीसीए से भी हरी झंडी मिल गई है. इंतजार है, तो सिर्फ दिन और समय का. इसे लेकर ही लगातार विचार विमर्श चल रहा है. यह फ्लाइट वाया एमपी के जबलपुर होते हुए दिल्ली जाएगी और लौटेगी भी इसी रूट से. इस उड़ान को लेकर लगभग सभी औपचारिकताएं पूरी कर दी गई हैं. जिला प्रशासन का भी मानना है कि कभी भी इसका आधिकारिक एलान हो सकता है. इस उड़ान सेवा के मिलने के बाद हफ्ते में दो दिन शुक्रवार और सोमवार को बस्तर से सीधे दिल्ली के लिए फ्लाइट उड़ान भरेगी.


बस्तर से दिल्ली के लिए जल्द शुरु होगी हवाई सेवा
बस्तर कलेक्टर विजय दयाराम से मिली  जानकारी के मुताबिक, विमानन मंत्रालय बस्तर को सीधे दिल्ली से हवाई सेवा के जरिए जोड़ने के लिए जल्द ही नई फ्लाइट की शुरुआत करने वाला है. यह फ्लाइट हफ्ते में दो दिन चलेगी. बताया जा रहा है कि इस फ्लाइट के संचालन के लिए जो प्रस्ताव भेजा गया है, उसमें शुक्रवार और सोमवार का दिन तय है. इस दिन को बड़े सोच समझकर रखा गया है. बताया जा रहा है कि इसके पीछे का प्रमुख कारण पर्यटन है. शुक्रवार को विमान सेवा शुरू होने से वीकेंड के लिए बस्तर आने वाले लोगों को बड़ी राहत मिलेगी.


बस्तर छत्तीसगढ़ का प्रमुख केंद्र बिंदू
साथ ही बस्तर घुमने के बाद सोमवार को यहां से पर्यटक वापसी कर सकते हैं. बस्तर छत्तीसगढ़ का प्रमुख केंद्र बिंदू है. नक्सल हो, पर्यटन हो या फिर राजनीति राज्य में इन सभी का केंद्र बस्तर को माना जाता है. ऐसे में इन सब से जुड़े लोगों के लिए भी यह सीधी फ्लाइट बड़ी राहत से कम साबित नहीं होगी. बस्तर में फिलहाल एलायंस एयर ही अपनी सेवा दे रही है, लेकिन वो भी नियमित नहीं है. इसके पीछे का बड़ा कारण एयर अलाइंस को विशेष स्थिति में मिलने वाली सब्सिडी थी, लेकिन एयरपोर्ट अथॉरिटी द्वारा बताया जा रहा है कि इसे लेकर भी सभी तकनीकी दिक्कतें दूर हो चुकी हैं. 


इंडिगो भी 31 मार्च से शुरू करेगी हवाई सेवा
आगामी 31 मार्च से यह भी नियमित रूप से संचालित होगी. दूसरी तरफ इंडिगो भी 31 मार्च से अपनी सेवा शुरू कर रही है. यह फ्लाइट भी नियमित उड़ान भरेगी. अगर दिल्ली वाली फ्लाइट के लिए भी जल्द फैसला आता है, तो अप्रैल से बस्तर में तीन विमान सेवा शुरू हो जाएगी. दो नियमित और तीसरी सीधे दिल्ली से जुड़ेगी. बस्तर कलेक्टर ने बताया कि बस्तर में विमान सेवा के बढ़ावे को लेकर लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. 


कलेक्टर ने बताया कि दिल्ली तक उड़ान के लिए सारी तकनीकी दिक्कतों को पूरा कर औपचारिकताएं पूरी कर ली गईं है. डीजीसीए से भी अनुमति मिल गई है. सिर्फ टाइमिंग को लेकर चर्चाएं चल रही हैं. इस पर भी जल्द ही सहमति बनकर आधिकारिक ऐलान हो जाएगा. उन्होंने कहा कि कोशिश है कि मार्च के आखिरी या फिर अप्रैल माह तक उड़ान भी शुरू हो जाए.


ये भी पढ़ें-Chhattisgarh: लोकसभा चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ कांग्रेस के पूर्व नेता BJP में शामिल, समर्थकों ने भी ली सदस्यता