Bastar News: बस्तर (Bastar) संभाग के इकलौते नगर निगम में पेयजल की समस्या को लेकर जवाहर नगर वॉर्ड के पार्षद और वॉर्डवासियों ने निगम की सामान्य सभा के दिन निगम परिसर में कपड़े धोकर विरोध प्रदर्शन किया है. पूरे वॉर्डवासी अपने साथ घर के मैले कपड़े, साबुन, बाल्टी और पानी लेकर निगम कार्यालय में पहुंचे और परिसर में ही विरोध प्रदर्शन करते हुए कपड़े धोने शुरू कर दिए. यही नहीं लोगों ने निगम प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.


जवाहर नगर के वॉर्ड पार्षद धनसिंह नायक ने बताया कि लंबे समय से वॉर्ड में पानी की समस्या बनी हुई है, जिसको लेकर कुछ दिन पहले ही शहर के बस स्टैंड के मुख्य मार्ग पर चक्का जाम भी किया गया था. इसके बावजूद भी पानी की समस्या दूर नहीं हुई. यही कारण है कि, वॉर्डवासी एक साथ मिलकर शनिवार को अपनी मांगों को लेकर नगर निगम कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने कपड़ा धोकर अपना विरोध जताया. 


कांग्रेस पर लगाया आरोप
साथ ही उन्होंने निगम के जिम्मेदार अधिकारियों और कांग्रेस के  जनप्रतिनिधियों  पर आरोप लगाते हुए कहा कि निगम सरकार केवल फोटो खिंचवाने का काम कर रही है. जमीनी स्तर पर कांग्रेस किसी भी तरह का विकास कार्य करते नजर नहीं आ रही है. इसके अलावा उन्होंने निगम सरकार पर बीजेपी पार्षद के वॉर्डो में भेदभाव करने का भी आरोप लगाया है. वहीं सप्ताह भर के अंदर पेयजल की समस्या समाप्त नहीं करने पर आने वाले दिनों में नगर निगम के सामने चक्का जाम करने की भी चेतावनी दी है.


वॉर्ड में पेयजल की समस्या
इधर वॉर्डवासियों का कहना है कि लंबे समय से वॉर्ड में पेयजल की समस्या बनी हुई है. कभी कुछ देर पानी आता है, तो कभी दिन भर पानी का इंतजार करना पड़ता है. पानी की समस्या का संज्ञान नगर निगम सरकार को होने के बावजूद भी इस ओर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है. वहीं इस मामले में नगर निगम आयुक्त कलिंदर सिंह पैकरा का कहना है कि जवाहर नगर वॉर्ड के पार्षद धनसिंह नायक अपनी वॉर्ड की समस्या लेकर नगर निगम में पहुंचे हुए थे .


उन्होंने ज्ञापन सौंपा है. उनके वॉर्ड में चल रहे सड़क निर्माण कार्य के विषय में जानकारी देते हुए आयुक्त ने बताया कि सड़क निर्माण कार्य पर स्टे का आर्डर आया है. यही कारण है कि इसके  विरुद्ध कुछ अन्य कार्य नहीं किया जा रहा है. हालांकि वॉर्ड की पेयजल की समस्या को लेकर जल्द ही वॉर्ड का निरीक्षण किया जाएगा और समस्याओं का निराकरण किया जाएगा.


Chhattisgarh Politics: जेपी नड्डा की नई टीम में मिली जिम्मेदारी तो रमन सिंह हुए खुश, दी पहली प्रतिक्रिया, जानें- क्या कहा