Bastar News: बस्तर (Bastar) में पिछले कई दिनो से सरकार की पीडीएस (सार्वजनिक वितरण प्रणाली) की दुकानों में सर्वर रोड़ा बना हुआ है, जिससे गरीब परिवारों को सही समय पर सरकार द्वारा दिए जाने वाले मुफ्त अनाज का लाभ नहीं मिल पा रहा है. इसके चलते उनको अनाज के लिए भटकना पड़ रहा है. बस्तर जिले के साथ-साथ संभाग की सभी पीडीएस की दुकानों पर ई पॉश मशीन से ऑनलाइन राशन वितरित किया जा रहा है, लेकिन इसके सर्वर में पिछले कई दिनों से समस्या बनी हुई है.


इस वजह से शहरी क्षेत्र के साथ-साथ ग्रामीण अंचलों की पीडीएस दुकानों में राशन लेने के लिए लंबी कतार लगी हुई है. यही नहीं हर रोज सर्वर डाउन होने की बात सुनकर कई हितग्राहियों को खाली हाथ वापस लौटना पड़ रहा है. आलम यह है कि जिले के कई गरीब परिवारों के यहां खाने के लिए अनाज खत्म हो गया है. ऐसे में अब वो भी सरकार से ऑफलाइन राशन देने की मांग कर रहे हैं. दरअसल, सर्वर में आई समस्या की वजह से ई पॉश मशीन बस्तर के शहरी क्षेत्रों के साथ-साथ ग्रामीण अंचलों में भी काम नहीं कर रही है. 


दुकानों में सुबह आठ बजे से एक बजे तक दिया जा रहा राशन
हालांकि इसमें सुधार करने की बात जरूर की जा रही है, लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है. कई राशन दुकानों में  सर्वर धीमी गति से चल रहा है. ऐसे में एक हितग्राही को पीडीएस दुकान से राशन लेने के लिए करीब 20 से 30  मिनट का समय लग रहा है. सर्वर का समय भी निर्धारित कर दिया है,  जिसमें पीडीएस की दुकानों में सुबह आठ बजे से एक बजे तक राशन दिया जा रहा है. बस्तर जिले में 500 से अधिक पीडीएस की दुकानें संचालित हो रही हैं, जहां लाखों हितग्राहियों को  मुफ्त में राशन दिया जा रहा है. इनमें अत्यधिक निर्धन परिवार भी शामिल हैं.


सर्वर डाउन होने के चलते हो रही दिक्कत
वो परिवार भी सर्वर की वजह से राशन लेने से वंचित हो रहे हैं. पीडीएस दुकान के संचालकों का  कहना है कि सर्वर डाउन की समस्या पिछले कई दिनों से बनी हुई है. इस वजह से पीडीएस दुकानों में जितने गरीबी रेखा कार्डधारी हैं, उन्हें समय पर राशन नहीं मिल पा रहा है. हालांकि उनके द्वारा कोशिश जरूर की जा रही है कि सुबह आठ बजे से दोपहर एक बजे तक ज्यादा से ज्यादा हितग्राहियों को राशन दिया जा सके, लेकिन सर्वर अत्यधिक डाउन होने के चलते हितग्राही बिना राशन लिए वापस लौट रहे हैं. जिससे उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.


सर्वर को जल्द सुधारने की मांग
वहीं बस्तर कलेक्टर विजय दयाराम ने कहा कि, खाद्य अधिकारी से ली गई जानकारी के मुताबिक, मेन लाइन से ही सर्वर डाउन की समस्या होने के चलते पीडीएस की दुकानों से राशन देने में दिक्कत हो रही है और समय पर हितग्राहियों को राशन नहीं मिल पा रहा है. उन्हें भी सूचना मिल रही है कि लंबी कतार लगने के बावजूद भी कई हितग्राही बिना राशन लिए ही वापस लौट रहे हैं. इसलिए शासन को पत्र लिखकर जल्द से जल्द सर्वर को सुधारने की भी मांग की जा रही है.


ऑफलाइन राशन देने को लेकर कोई आदेश नहीं
बस्तर कलेक्टर ने कहा कि फिलहाल ऑफलाइन राशन देने को लेकर अब तक किसी तरह का कोई आदेश स्थानीय प्रशासन को नहीं मिला है. वहीं सभी हितग्राहियों को राशन मिल सके इसकी व्यवस्था बनाई जा रही है. दरअसल सरकार के द्वारा सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले कार्डधारियों को पीडीएस की दुकानों से 35 किलो चावल और नमक मुफ्त दिया जाता है. इसके अलावा अंकुरित चना और शक्कर किफायती दाम पर दी जाती है.


वहीं हितग्राहियों में ऐसे भी ग्रामीण शामिल हैं जो पीडीएस के चावल पर ही निर्भर रहते हैं. ऐसे में सर्वर डाउन होने और उसकी वजह से इतने दिनों से चावल नहीं मिलने से उन्हें दाने-दाने के लिए मोहताज होना पड़ रहा है.


ये भी पढ़ें-Chhattisgarh: कांगेर वैली नेशनल पार्क में बर्ड सर्वे की शुरुआत, इस बार मिल सकती हैं पक्षियों की ज्यादा प्रजातियां