Chhattisgarh News: बस्तर वासियों की मांग जल्द पूरी  होने जा रही है. दरअसल, रायपुर से केवटी के बीच चलने वाली डेमू स्पेशल ट्रेन का विस्तार अंतागढ़ तक किया जा रहा है. यह पैसेंजर ट्रेन अब 13 अगस्त से रायपुर से नक्सलगढ़ अंतागढ़ चलेगी. जिसको लेकर अंतागढ़ वासियों के साथ साथ पूरे बस्तर वासियों में काफी खुशी है. साथ ही उम्मीद भी जगी है कि आने वाले 5 सालों में रायपुर से जगदलपुर तक रेल लाइन का काम पूरा कर लिया जाएगा और उसके बाद बस्तर वासियों को जगदलपुर से रायपुर तक पैसेंजर ट्रेन की सौगात मिल सकेगी.


बस्तर वासियों ने किया था 175 किमी का पदयात्रा


दरअसल, जगदलपुर-रावघाट रेल लाइन का निर्माण शुरू करने की मांग को लेकर अप्रैल महीने में बस्तर चेंबर ऑफ कॉमर्स के आव्हान पर सर्व सामाजिक संगठन के बैनर तले 175 कि.मी पदयात्रा की शुरुआत अंतागढ़ से की गई थी. यह पदयात्रा करीब 10 दिनों तक चलकर जगदलपुर पहुंची थी. बस्तर वासियों ने रेल मंत्रालय से 5 सूत्रीय मांग रखी थी जिसमें से एक प्रमुख मांग रायपुर के केवटी डेमू स्पेशल ट्रेन का नक्सलगढ़ से अंतागढ़ तक विस्तार भी था. पदयात्रा के 4 महीने बाद रेल मंत्रालय ने बस्तर वासियों को रायपुर से अंतागढ़ तक पैसेंजर ट्रेन की सौगात दे दी है. आजादी के अमृत महोत्सव में 13 अगस्त से ही हर घर तिरंगा अभियान भी शुरू हो रहा है. 


Chhattisgarh Swine Flu News: कोरोना के खतरे के बीच छत्तीसगढ़ में स्वाइन फ्लू ने दी दस्तक, इन जिलों में मिले केस


अगले 5 सालो में बस्तर से रायपुर तक मिल सकती है रेल लाइन की सौगात


जगदलपुर से अंतागढ़ की दूरी 175 किलोमीटर है. बस्तर संभाग के मुख्यालय जगदलपुर से रेल लाइन पर स्थित दुर्ग जंक्शन के बीच 322 किलोमीटर में से 147 किलोमीटर तक रेल लाइन का काम पूरा हो चुका है.


बस्तरवासी अगर घोटाले में फंसी रावघाट-जगदलपुर रेल लाइन के विवादस्पद क्षेत्र पर कानूनी और प्रशासनिक कार्यवाही पूरी होने तक छोड़कर 140 किलोमीटर में काम शुरू करने दबाव बनाने में सफल होते हैं तो अगले 5 सालों में जगदलपुर से राजधानी रायपुर तक रेल लाइन का सपना साकार हो सकता है और बस्तर वासी सीधे राजधानी रायपुर तक जुड़ सकते हैं.


Dengu in Bastar: बस्तर में बेकाबू हुआ डेंगू, 650 के पार पहुंचे मरीज, 4 की मौत, जापानी बुखार का भी दिख रहा असर