Bastar News: बस्तर का कोसा प्रशिक्षण केंद्र लॉकडाउन के बाद से बंद पड़ा है. कोसा केंद्र में व्यावसायिक प्रशिक्षण युवक-युवतियों को दिया जाता है. स्वरोजगार प्राप्त करने के साथ युवतियां सिलाई, बुनाई, कढ़ाई का प्रशिक्षण लेती हैं और कोसा केंद्र में साड़ियां और अन्य वस्तुएं भी तैयार करती हैं, लेकिन अनलॉक के बाद भी अब तक प्रशिक्षण केंद्र को दोबारा खोलने का शासन स्तर पर कोई आदेश जारी नहीं हुआ है. विभाग भी आदेश जारी होने का इंतजार कर रहा है. हालांकि युवक युवतियां दोबारा प्रशिक्षण शुरू होने की जानकारी लेने कोसा प्रशिक्षण केंद्र पहुंच रहे हैं. बस्तर में मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के तहत 12वीं पास युवक-युवतियों को स्वरोजगार के लिए व्यावसायिक प्रशिक्षण कई वर्षों से दिया जा रहा था.
12वीं पास पढ़ाई छोड़नेवालों को प्रशिक्षण का मौका बंद
12वीं पास होने के बाद पढ़ाई छोड़ने वाले बस्तर के ग्रामीण युवक-युवतियों में व्यावसायिक मानसिकता विकसित करने के लिए कोसा केंद्र में कई व्यवसाय की ट्रेनिंग दी जाती है. प्रशिक्षण के समय लाभार्थियों को मानदेय के रूप में शिर्ष्यवृती भी दी जाती है. अब तक व्यावसायिक प्रशिक्षण केंद्र के लाभार्थी युवक-युवतियां खुद का व्यवसाय संचालित कर रहे हैं. इस प्रशिक्षण केंद्र में युवतियों को रोजगार से संबंधित सिलाई, कढ़ाई बुनाई और युवकों को मोटर मैकेनिक, वेल्डिंग का प्रशिक्षण दिया जाता है. लंबे समय से प्रशिक्षण बंद होने के कारण बेरोजगार युवक-युवतियों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है. इसे दोबारा शुरू करने की मांग भी उठ रही है.सैकड़ो युवाओ को प्रशिक्षण से मिला है लाभ
6 महीने की ट्रेनिंग से बेरोजगारों ने स्वरोजगार किया स्थापित
बस्तर के ग्रामीण क्षेत्रों में पढ़ाई छोड़ चुके ग्रामीण युवक युवतियों को इससे काफी लाभ पहुंचा है. प्रशिक्षण केंद्र के माध्यम से ना सिर्फ युवक-युवतियों ने 6 में महीने प्रशिक्षण प्राप्त की बल्कि स्वरोजगार भी स्थापित किया है. लेकिन लॉकडाउन के बाद से बंद इस प्रशिक्षण केंद्र को खोलने के लिए प्रशासन ने भी कोई रुचि नहीं दिखाई है. लिहाजा डेढ़ वर्षों से ग्रामीण युवक-युवतियों को कोई प्रशिक्षण प्राप्त नहीं हो रहा है. फिलहाल कोसा केंद्र के अधिकारियों का कहना है कि शासन स्तर पर आदेश जारी होने के बाद ही प्रशिक्षण दोबारा से शुरू होगा.
UP Elections: उत्तर प्रदेश में घर बैठ डाल सकेंगे वोट, इन लोगों को मिली छूट, चुनाव आयोग ने की घोषणा