Elections 2022: उत्तर प्रदेश में अगले साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होने हैं. यूपी दौरे पर पहुंची चुनाव आयोग की टीम ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कुछ खास बातों का ऐलान किया है. इसमें खास ये है कि अब कुछ लोग अपने घर पर बैठ मताधिकार का इस्तेमाल कर वोट डाल सकेंगे. इनमें 80 साल से ज्यादा के लोग शामिल हैं. इन्हीं के साथ दिव्यांग समेत कोरोना से प्रभावित लोग जिन्हें पोलिंग बूथ तक जाने में समस्या हो वो घर पर बैठ वोट डाल सकेंगे.


इसके अलावा चुनाव आयोग ने संकेत दिए कि राज्य में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान 5 जनवरी के बाद होगा. साथ ही फाइनल वोटर लिस्ट भी 5 जनवरी को ही आएगी. चुनाव आयोग ने वोटिंग टाइम भी एक घंटा बढ़ा दिया है. पहले यूपी में वोटिंग सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक होती थी लेकिन अब इसे बढ़ाकर 6 बजे तक कर दी गई है.


मतदाताओं की कुल संख्या 15 करोड़ से ज्यादा


वहीं, जहां 1500 लोगों पर एक बूथ होता था उसे अब घटाकर 1250 कर दिया है. इस तरह 11000 मतदान केंद्र बढ़ गए हैं. अब 1,74,351 मतदान स्थल हैं. लखनऊ में मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने कहा कि राज्य में अब तक मतदाताओं की कुल संख्या 15 करोड़ से अधिक है. अंतिम प्रकाशन के बाद मतदाता के वास्तविक आंकड़े आएंगे. अंतिम प्रकाशन के बाद भी अगर किसी का नाम ना आए तो वो क्लेम कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि SSR 2022 के अनुसार अबतक 52.8 लाख नए मतदाताओं को सम्मिलित किया गया है. इसमें 23.92 लाख पुरूष और 28.86 लाख महिला मतदाता हैं. 18-19 आयु वर्ग के 19.89 लाख मतदाता हैं.


यह भी पढ़ें.


 Stock Market Update: 2021 में शेयर बाजार में आई तेजी के चलते निवेशकों की संपत्ति में 72 लाख करोड़ रुपये का हुआ इजाफा