Chhattisgarh News: बस्तर लोकसभा के कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा (Bastar Lok Sabha Congress Candidate Kawasi Lakhma)) ने स्ट्रांग रूम में ईवीएम की सुरक्षा पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने सीआरपीएफ के अधिकारियों पर ईवीएम मशीन से छेड़छाड़ का आरोप लगाया. कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा कि ड्यूटी पर तैनात सीआरपीएफ के आला अधिकारियों ने स्ट्रांग रूम में घुसकर ईवीएम मशीन से छेड़छाड़ की है. उन्होंने बीजेपी आलाकमान के इशारे पर ईवीएम की सुरक्षा में सेंधमारी का आरोप लगाया.


कवासी लखमा ने कहा कि जगदलपुर में सीआरपीएफ के अधिकारियों का स्ट्रांग रूम में जाना समझ से परे है. उन्होंने वकील के माध्यम से चुनाव आयोग तक शिकायत पहुंचाने की बात कही. जिला निर्वाचन अधिकारी विजय दयाराम.के ने विवाद बढ़ने के बाद सफाई दी. उन्होंने कहा कि स्ट्रांग रूम को सभी राजनीतिक दलों के नेताओं की मौजूदगी में सील किया गया है.




स्ट्रांग रूम की सुरक्षा पर सवाल


स्ट्रांग रूम की सुरक्षा में स्थानीय पुलिस बल के साथ सीआरपीएफ को भी तैनात किया गया है. सीसीटीवी के माध्यम से भी 24 घंटे स्ट्रांग रूम की निगरानी की जा रही है. कांग्रेस के प्रत्याशी कवासी लखमा की शिकायत का संज्ञान लेकर जांच शुरू कर दी गयी है. जगदलपुर के हॉर्टिकल्चर कॉलेज में स्ट्रांग रूम बनाया गया है. स्ट्रांग रूम में चित्रकोट, जगदलपुर और बस्तर विधानसभा की ईवीएम मशीनों को रखा गया है.


कवासी लखमा ने लगाए आरोप


कवासी लखमा ने आरोप लगाया कि ईवीएम मशीन में छेड़छाड़ के मकसद से सीआरपीएफ के आला अधिकारियों ने स्ट्रांग रूम में जाने की कोशिश की है. उन्होंने कहा है कि सुरक्षा का माकूल इंतजाम होने के बावजूद बार-बार अधिकारियों का दौरा संदेहास्पद है. स्ट्रांग रूम के बाहर सीसीटीवी लगाई गई है. 24 घंटे निगरानी रखी जा रही है. बावजूद इसके लगातार सीआरपीएफ के आला अधिकारी स्ट्रांग रूम के पास जा रहे हैं.


IPL के हर मैच पर लगता है करोड़ों का दांव, तीन सटोरिये गिरफ्तार, ऐसे चल रहा था सट्टे का कारोबार