Chhattisgarh Fraud: मंत्रालय में अपनी बड़ी पहचान बताते हुए एक महिला से नौकरी लगाने के नाम पर 7 लाख रुपये की ठगी करने वाले आरोपी को छत्तीसगढ़ के बस्तर पुलिस ने गिरफ्तार किया है और उसके एकाउंट में रखे 3 लाख रुपये को सीज कर दिया है. दरअसल धमतरी निवासी आरोपी ने जगदलपुर में रहने वाली एक महिला को मंत्रालय में लीगल अस्सिटेंट के पद पर नौकरी दिलाने के नाम पर 7 लाख 29 हजार रुपये ठगी कर ली थी. 


कई दिनों तक आरोपी पीड़ित महिला को नौकरी दिलाने के नाम पर गुमराह करता रहा. इसके बाद पीड़ित महिला ने अपने आप को ठगी का शिकार  महसूस करते हुए बोधघाट थाना में आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस आरोपी की जांच में जुट गई, इधर आरोपी कई दिनों तक फरार चल रहा था, लेकिन आखिरकार पुलिस की स्पेशल टीम ने आरोपी को धर दबोचा. हालांकि आरोपी ने पीड़िता से लिए राशि में से चार लाख रुपये खर्च कर दिया. वहीं आरोपी के खाते में रखे 3 लाख रुपये को बस्तर पुलिस ने सीज कर दिया है.


फरार आरोपी को नया रायपुर से किया गिरफ्तार


बोधघाट थाना प्रभारी लीलाधर राठौर ने बताया कि बीते 7 मई को शांति नगर निवासी  पीड़ित महिला ने थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज करायी थी कि धमतरी निवासी नवीन चावला अपने आप को रायपुर मंत्रालय में अपनी वाहन को किराए में देना और मंत्रालय के अधिकारियों से अच्छी जान पहचान होना बताकर महिला को लीगल अस्सिटेंट के पद पर नौकरी दिलाने का लालच देकर अलग-अलग दिनों में कुल 7 लाख 29 हजार रुपये की ठगी कर ली.


कई दिनों तक महिला नौकरी के लिए आरोपी युवक नवीन चावला को कहती रही, लेकिन आरोपी पीड़ित महिला को लगातार गुमराह करता रहा, जिसके बाद पीड़ित महिला ने थाने पहुंच रिपोर्ट दर्ज कराई. इधर पीड़ित महिला की रिपोर्ट पर एक टीम बनाकर आरोपी की जांच के लिए कई बार आरोपी के घर दबिश दी गई, लेकिन भनक लगने के बाद आरोपी फरार चल रहा था, लेकिन आखिरकार टीम ने आरोपी को नया रायपुर से गिरफ्तार कर लिया.


आरोपी ने अपना जुर्म कबुल करते हुए पीड़ित महिला से अलग-अलग दिनों में 7 लाख 29 हजार रुपये ठगी करने की बात स्वीकार की. हालांकि आरोपी ने 7 लाख 29 हजार में से 4 लाख रुपये खर्च कर दिए, वहीं उसके खाते में रखे 3 लाख रुपये को सीज कर दिया गया है. फिलहाल आरोपी नवीन चावला को गिरफ्तार कर रिमांड में लेने के बाद जेल भेज दिया गया है.


इसे भी पढ़ें: Anti Naxal Operation: बीजापुर में 30 नक्सलियों ने किया सरेंडर, इन पर लाखों का था इनाम