Chhattisgarh News: बस्तर में लापरवाह दो पंचायत सचिवों पर गाज गिरी है. कलेक्टर ने दशापाल और कोलावल पंचायत के सचिवों को सस्पेंड करने का आदेश जारी किया. मामला प्रधानमंत्री आवास योजना के कार्य में लापरवाही का है. कलेक्टर विजय दयाराम. के के निर्देश पर अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने एक्शन लिया. बता दें कि लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद कलेक्टर विजय दयाराम अलग-अलग विकासखंडों का दौरा कर रहे हैं.


दौरे के दौरान पंचायत सचिवों की बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना का जायजा लिया जा रहा है. समीक्षा के दौरान दो पंचायत सचिवों की लापरवाही सामने आयी. बकावंड ब्लॉक में प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ ग्रामीणों तक नहीं मिल पाया. प्रधानमंत्री आवास योजना के काम में लापरवाही बरते जाने पर कलेक्टर ने नाखुशी जाहिर की. उन्होंने ऑन द स्पॉट दशापाल और कोलावल पंचायत के सचिवों को सस्पेंड कर दिया. कलेक्टर ने मनरेगा के कार्य में लापरवाही बरतने वाले रोजगार सहायक, तकनीकी सहायक, पंचायत सचिव को स्पष्टीकरण जारी किया.


कलेक्टर के सख्त एक्शन से अधिकारियों में हड़कंप


कलेक्टर की सख्त कार्रवाई से अधिकारियों और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया. गौरतलब है कि तत्कालीन कांग्रेस सरकार में प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए राशि का आवंटन नहीं हुआ था. राशि का आवंटन नहीं होने से बस्तर जिले में कई मकान अधूरे पड़े थे. नये मकान की स्वीकृति भी नहीं मिली. सत्ता परिवर्तन के बाद अधूरे पड़े मकान को जल्द पूरा करने और प्रदेशवासियों को 18 लाख मकान देने की घोषणा मुख्यमंत्री ने की.


'PM आवास योजना में लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त'


मुख्यमंत्री के आदेश का असर दिखाई दे रहा है. बस्तर जिले में भी अधूरे पड़े मकान का काम जल्द से जल्द पूरा करने का लक्ष्य है. आरोप है कि पंचायत सचिव और प्रशासनिक अधिकारी काम में लापरवाही बरत रहे हैं. कलेक्टर का कहना है कि प्रधानमंत्री आवास योजना में लापरवाही बरतने पर किसी को बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने मानसून से पहले अधूरे पीएम आवास को पूरा करने का निर्देश दिया.


Watch: छत्तीसगढ़ में बरिश के बाद बैलाडीला की पहाड़ियों पर बादलों का डेरा, 'मिनी कश्मीर' का अद्भुत नजारा वायरल