Chhattisgarh News: FIFA लेवल और अंतरराष्ट्रीय स्तर के फुटबॉल मैच बस्तर में भी हो सकें इसके लिए छत्तीसगढ़ के जगदलपुर (Jagdalpur) शहर के प्रियदर्शनी स्टेडियम में करोड़ों रुपए की लागत से बनाए गए फुटबॉल सिंथेटिक ग्राउंड अपने उद्घाटन के 3 महीने में ही गुणवत्ताहीन निर्माण कार्य की पोल खोलती नजर आ रही है. इस ग्राउंड में लगी टर्फ ग्रास चारों ओर से उखड़ने लगी है, साथ ही इस ग्रास के नीचे बारिश का पानी भर जाने से अब यह ग्राउंड तैरती हुई नजर आ रही है. 


विपक्ष ने लगाया भ्रष्टाचार का आरोप
दरअसल खासतौर पर टर्फ ग्रास को बेल्जियम से करोड़ों रुपए की लागत से मंगाया गया था लेकिन 3 महीने में ही यह ग्रास उखड़ने लगी है. प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) ने 26 मई को भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान ही इस फुटबॉल ग्राउंड का उद्घाटन किया था. इधर इस निम्नस्तर के कार्य को लेकर विपक्ष भी निगम सरकार को घेर रही है और इस ग्राउंड के निर्माण कार्य में भारी भ्रष्टाचार करने का आरोप लगा रही है.


Surguja News: स्कूल शिक्षा विभाग की बैठक में कलेक्टर के तेवर सख्त, पीएचई के लापरवाह अधिकारियों पर गिरी गाज


बारिश के पानी में तैर रही टर्फ ग्रास
बस्तर में खेल को बढ़ावा देने के साथ ही यहां के खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर होने वाले फुटबॉल मैचों में भी हिस्सा ले सकें इसके लिए करोड़ों रुपए की लागत से जगदलपुर शहर के इंदिरा स्टेडियम में फुटबॉल सिंथेटिक ग्राउंड, रनिंग ट्रैक बनाया गया है. बीते 26 मई को ही इस ग्राउंड का उद्घाटन मुख्यमंत्री ने किया है. बस्तर  बीजेपी द्वारा सोशल मीडिया में जारी एक वीडियो में लाखों रुपए की ग्राउंड में लगी टर्फ ग्रास बारिश के पानी में तैरती हुई नजर आ रही है. मानो ऐसा लग रहा है कि इस ग्राउंड के नीचे समुद्र की लहरें उठ रही हैं और खिलाड़ी इन लहरों का मजा ले रहे हैं.


बनाने में भारी भ्रष्टाचार-भाजयुमो जिलाध्यक्ष
बताया जा रहा है कि सही तरह से टर्फ ग्रास को ग्राउंड में बिछाया नहीं गया है, जिसके चलते हर दिन हो रहे प्रैक्टिस से ग्रास के चारो तरफ एयर आ गया है, जिससे ग्रास उखड़ने लगी है और बारिश का पानी इसके अंदर घुस गया है और ग्राउंड तैरने लगी है. बस्तर भाजयुमो के जिलाध्यक्ष अविनाश श्रीवास्तव का कहना है कि खेल परिसर के निर्माण के नाम पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ साथ अधिकारियों ने भी इस ग्राउंड को बनाने में भारी भ्रष्टाचार किया है. यही वजह है कि उद्घाटन के तीन महीनों में भ्रष्टाचार की पोल खुल गई है. 


श्रीवास्तव ने कहा कि, स्थानीय प्रशासन, जनप्रतिनिधि और निगम सरकार ने इस ग्राउंड को लेकर जो बड़े-बड़े दावे किए थे, वह सभी दावे इस वीडियो के सामने आने के बाद खोखले साबित हो रहे हैं. इस ग्राउंड को बनाने के लिए करोड़ों रुपए तो खर्च कर दिया गया है लेकिन इसकी गुणवत्ता पर कोई ध्यान नहीं दिया गया जिसके चलते निम्न स्तर का निर्माण कार्य हुआ है और अब भ्रष्टाचार की पोल सबके सामने खुल गयी है.


जांच के बाद होगी कार्रवाई-महापौर
फुटबॉल ग्राउंड में लगी टर्फ ग्रास को लेकर जगदलपुर नगर निगम की महापौर सफिरा साहू का कहना है कि, इस बात की उन्हें जानकारी नहीं है कि कैसे बारिश का पानी ग्रास के अंदर घुस गया. इस मामले में ठेकेदार को तलब किया जाएगा और अगर गुणवत्ताहीन कार्य हुआ है तो जरूर इसकी जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल ग्राउंड की इस हालत से खिलाड़ियों में भी काफी निराशा है, वहीं खेल प्रेमी भी ग्राउंड की इस तैरती हुई वीडियो को देखकर इसके निर्माण कार्य पर सवाल उठाने लगे हैं. 


Petrol-Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल की कीमत में राहत बरकरार, जानें- दिल्ली सहित इन राज्यों के प्रमुख शहरों में आज क्या है तेल का भाव