Chhattisgarh News: दक्षिण भारत से उत्तर भारत तक कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) कर रहे हैं. इसी तर्ज पर छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम (Chhattisgarh Congress President Mohan Markam) बस्तर संभाग (Bastar) में 161 किलोमीटर का पदयात्रा करने जा रहे हैं. ये पदयात्रा उस वक्त निर्धारित किया गया है जब बीजेपी (Chhattisgarh BJP) के नए प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव अपने नेता प्रतिपक्ष के साथ बस्तर विजय अभियान के लिए एक सप्ताह से बस्तर संभाग में दौरा कर रहे हैं.


छत्तीसगढ़ में पदयात्रा पॉलिटिक्स 
दरअसल राजनीतिक इतिहास रहा है कि बड़े सत्ताधीस पदयात्रा कर ही सत्ता की कुर्सी पर बैठे हैं. छत्तीसगढ़ में सिर्फ कांग्रेस के नेता पदयात्रा नहीं कर रहे बल्कि बीजेपी युवा मोर्चा के अध्यक्ष रवि भगत भी खराब सड़कों को लेकर लैलूंगा से रायगढ़ तक नंगे पांव पदयात्रा कर रायगढ़ जिले में जनाधार तलाशने में जुटे हैं. भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत ने रायगढ़ जिले के अपर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर सड़क मरम्मत करने की मांग की है.


Chhattisgarhia Olympics: छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का 6 अक्टूबर से आगाज, इन खेलों में जान लगाएंगे खिलाड़ी


पदयात्रा करेंगे मोहन मरकाम
अब कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम के 4 दिवसीय पदयात्रा का शेड्यूल सामने आ गया है. पीसीसी चीफ कोंडागांव से दंतेवाड़ा तक पदयात्रा करेंगे. इस दौरान मोहन मरकाम स्थानीय लोगों और पार्टी के पदाधिकारियों से मुलाकात करेंगे. शेड्यूल के अनुसार पदयात्रा की शुरुआत कोंडागांव के शीतला माता मंदिर से शुरू होगी. सुबह 6 बजे से पदयात्रा की शुरुआत शाम तक 51 किलोमीटर का सफर तय कर पूरा होगा. दूसरे दिन मोहन 50 और तीसरे दिन 45 किलोमीटर तक पदयात्रा करेंगे. दंतेवाडा जिला पहुंचने के बाद मोहन मरकाम 29 सितंबर को 15 किलोमीटर की पदयात्रा कर मां दंतेश्वरी मंदिर तक पहुंचेंगे. दंतेश्वरी माता के दर्शन के बाद ये पदयात्रा समाप्त होगी.


पदयात्रा पर हो रही सियासत
इसी बीच शनिवार को कोंडागांव जिला कांग्रेस के पदाधिकारियों ने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव से कोंडागांव में आज सुबह मुलाकात की है. उन्होंने मोहन मरकाम के पदयात्रा में शामिल होने के लिए न्योता दिया है. इस न्योता की जानकारी देते हुए कांग्रेस के प्रभारी महामंत्री अमरजीत चावला ने कहा है कि कांग्रेसी जो कहते हैं वो करते हैं. अरुण साव को चैलेंज देते हैं कि दम है तो वे इस यात्रा में शामिल हों और चलकर दिखाएं.


लैलूंगा से रायगढ़ तक पदयात्रा
बता दें कि खराब सड़क के सुधार के लिए बीजेपी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत ने 13 सितंबर से 20 सितंबर तक लैलूंगा से रायगढ़ जिला कलेक्ट्रेट तक पदयात्रा की है. उन्होंने बताया कि सड़क मरम्मत के लिए अपर कलेक्टर को ज्ञापन सौंप दिया गया है. अपर कलेक्टर ने कहा है कि बरसात खत्म होते ही सड़क मरम्मत का काम शुरू हो जाएगा. अगर मरम्मत का काम शुरू नहीं हुआ तो फिर प्रदेश स्तर में आंदोलन किया जाएगा. आगे उन्होंने कांग्रेस सरकार के खिलाफ हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी को सड़क में लेकर आएंगे.


बस्तर में विजय फैक्टर की तलाश
गौरतलब है कि, छत्तीसगढ़ में मिशन 2023 के लिए कांग्रेस और बीजेपी दोनों पार्टी एक्टिव मोड में आ गईं हैं. बस्तर में 12 विधानसभा सीट हैं जहां बीजेपी के पास एक भी सीट नहीं है. इसलिए बीजेपी बस्तर में फोकस कर रही है. प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष की जोड़ी बस्तर में डेरा डाले हुए है. वे बीजेपी के पदाधिकारियों से बस्तर संभाग के मुद्दों को तलाशने जुटे हैं. वहीं कांग्रेस भी बस्तर संभाग की 12 सीट पर अगले विधानसभा चुनाव में भी जीत बरकरार रखने की कोशिश में जुटी है.


Jashpur: त्रिकोणीय प्रेम संबंध के शक में खौफनाक वारदात, कुल्हाड़ी से मारकर की प्रेमिका की हत्या