Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के बस्तर (Bastar) में नक्सल मोर्चे पर तैनात केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) (CRPF) अपना 84वां स्थापना दिवस समारोह इस साल जगदलपुर के करणपुर  में मौजूद सीआरपीएफ हेडक्वार्टर में मनाने जा रही है. बस्तर में पहली बार आयोजित हो रहे  सीआरपीएफ के स्थापना दिवस को लेकर तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं. वहीं देश के गृहमंत्री अमित शाह  (Union Home Minister Amit Shah) भी स्थापना दिवस के कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हो रहे हैं. अपने तय कार्यक्रम के अनुसार गृहमंत्री अमित शाह 19 मार्च को जगदलपुर (Jagdalpur) पहुंच रहे हैं और यहां सीआरपीएफ के कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वे प्रदेश स्तर के बीजेपी (BJP) नेताओं के साथ बैठक कर उन्हें चुनावी मंत्र भी देंगे. इस साल  छत्तीसगढ़ में होने वाले चुनाव को देखते हुए गृह मंत्री अमित शाह का बस्तर दौरा काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक गृहमंत्री के साथ सीआरपीएफ के डीजी, आईबी के चीफ और छत्तीसगढ़ के डीजीपी समेत बस्तर में नक्सल मोर्चे पर तैनात पुलिस के सभी कंपनियों के आला अधिकारी भी मौजूद रहेंगे.

पहली बार बस्तर में स्थापना दिवस कार्यक्रम दरअसल देश के सबसे बड़े केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CRPF) को वामपंथी उग्रवाद, पूर्वोत्तर में उग्रवाद विरोधी अभियानों और जम्मू  में आतंकवाद विरोधी अभियानों के तीन मुख्य क्षेत्र में काम करने वाले प्रमुख राष्ट्रीय आंतरिक सुरक्षा बल के रूप में नामित किया गया है. पिछले साल जम्मू में सीआरपीएफ ने अपना 83वां  स्थापना दिवस समारोह आयोजित किया था. वहीं इस साल छत्तीसगढ़ के जगदलपुर से लगे करणपुर में CRPF मुख्यालय में पहली बार CRPF अपना स्थापना दिवस मनाने जा रही है. बस्तर जोन के सीआरपीएफ के प्रमुख अधिकारियों ने बताया कि आगामी 19 मार्च को सीआरपीएफ 84वां स्थापना दिवस मनाने जा रही है और देश के गृह मंत्री अमित शाह का इस कार्यक्रम में शामिल होना लगभग तय माना जा रहा है, इसको लेकर अभी से ही करणपुर में तैयारी शुरू कर दी गई है. इस कार्यक्रम में देशभर के सीआरपीएफ के आला अधिकारी मौजूद रहेंगे और नक्सल मोर्चे पर तैनात जवानों से बातचीत करेंगे. हालांकि अधिकारी ने कार्यक्रम का शेड्यूल अभी जारी नहीं किया है.

बीजेपी के नेताओं से शाह करेंगे मुलाकातवहीं बीजेपी प्रवक्ता केदार कश्यप का कहना है कि केंद्रीय गृहमंत्री के बस्तर प्रवास पर आना लगभग तय हो चुका है, 19 मार्च को गृह मंत्री अमित शाह बस्तर प्रवास पर आएंगे और सीआरपीएफ के कार्यक्रम में शामिल होने के बाद बीजेपी के दिग्गज नेताओं से मुलाकात भी करेंगे. हालांकि अब तक गृहमंत्री का निर्धारित कार्यक्रम जारी नहीं हुआ है, लेकिन उनके बस्तर आगमन को लेकर बस्तर के साथ-साथ पूरे प्रदेश भर के भाजपाइयों में काफी खुशी है. वहीं आम सभा को लेकर केदार कश्यप ने अब तक इस तरह की कोई जानकारी नहीं होने की बात कही है.

Chhattisgarh Politics: प्रियंका गांधी के स्वागत के लिए सड़क पर बिछाए गुलाब के फूलों से बनेगी गुलाल, BJP बोली- 'सनातन धर्म का अपमान है..'