New Passenger Train: छत्तीसगढ़ में नक्सल प्रभावित क्षेत्र कहे जाने वाले बस्तर संभाग के अंतागढ़वासियों को एक और पैसेंजर ट्रेन की सौगात मिली है. शुक्रवार (7 जुलाई) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने रायपुर प्रवास के दौरान इस ट्रेन का वर्चुअल शुभारंभ किया. अब रायपुर से अंतागढ़ तक दो पैसेंजर ट्रेन चलेगी जिसका लाभ बस्तर संभाग के नारायणपुर, कांकेर और कोंडागांव 3 जिले के वासियों को मिले. दरअसल 290 करोड़ रुपए की लागत से हाल ही में केवटी से अंतागढ़ तक 17 किमी लंबी  रेल लाइन बिछायी गयी है, जिसका शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रायपुर प्रवास के दौरान किया. 


अब अंतागढ़ वासियों को राजधानी रायपुर तक सीधे यात्री ट्रेन की सुविधा मिल सकेगी. लंबे समय से अंतागढ़ वासियों के द्वारा इसकी मांग की जा रही थी जिसकी सौगात प्रधानमंत्री ने दी है, शुक्रवार को इस रेलमार्ग में डेमू पैसेंजर ट्रेन भी अंतागढ़ से रायपुर तक चलाया गया.


Chhattisgarh: कभी इस सीट को माना जाता था कांग्रेस का मजबूत किला, छत्तीसगढ़ बनने के बाद पकड़ हुई कमजोर!


गौरतलब है कि आजादी के 75 साल बाद भी यहां के वासियों को यात्री ट्रेन की सुविधा नहीं मिल पाई थी. लेकिन लगभग पांच महीने पहले ही अंतागढ़ से रायपुर तक रेल लाइन बिछाया गई और एक यात्री ट्रेन की सौगात इस क्षेत्र के वासियों को मिली. शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के रायपुर पहुंचे प्रधानमंत्री ने अंतागढ़ वासियों को दूसरी यात्री ट्रेन की सौगात दी. 


रायपुर में प्रधानमंत्री के द्वारा इस यात्री ट्रेन का वर्चुअल शुभारंभ किया गया, वहीं अंतागढ़ में कांकेर के सांसद मोहन मंडावी ने हरी झंडी दिखाकर यात्री ट्रेन को अंतागढ़ से रायपुर के लिए रवाना किया. अब अंतागढ़ से जगदलपुर मार्ग तक करीब 140 किलोमीटर का रेल लाइन बिछाया जाना है जिसके लिए इस साल रेल बजट में फंड भी पास कर दिया गया है. 


उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही 140 किलोमीटर की रेल लाइन बिछाई जाएगी, जिससे बस्तर वासियों को भी सीधे रायपुर तक यात्री ट्रेन की सौगात मिल सके. सांसद मोहन मंडावी ने बताया कि शुक्रवार को डेमू यात्री ट्रेन की सौगात अंतागढ़ वासियों को मिली है. यह ट्रेन सुबह 11:30 अंतागढ़ से रवाना होगी और केवटी, दल्लीराजहरा और दुर्ग होते हुए शाम 3:30 बजे रायपुर पहुंचेगी और शाम 6 बजे रायपुर से रवाना होकर रात 10 बजे अंतागढ़ पहुंचेगी. वहीं इस रेलमार्ग से दल्लीराजहरा और रावघाट क्षेत्र के लौह अयस्क खदानों से परिवहन सुविधा आसान हो जाएगी. इसके अलावा लगभग 3 जिले के वासियों को अंतागढ़ से राजधानी रायपुर तक का सफर आसान हो जाएगा.