Ambikapur News: छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में नए पुलिस कप्तान की पोस्टिंग के बाद पिछले दो तीन सप्ताह से पुलिस कीं मुस्तैदी और पुलिसिया कार्रवाई की हर तरफ तारीफ हो रही है. इस मुहिम में जिला मुख्यालय अंबिकापुर के यातायात थाना पुलिस की मुख्य भूमिका है. लेकिन एक वायरल वीडियो से यातायात पुलिस का एक हैरान करने वाला कारनामा सामने आया है. 


यह वीडियो वायरल होने के बाद यातायात पुलिस की एक्टिविटी पर सवाल खड़े होने शुरू हो गए हैं. लोग उनकी उनके इस कारनामे को वायरल वीडियो में देखकर तरह- तरह की चर्चा करने लगे हैं. यह पूरा मामला महज 40 रूपये के पानी वाले जार से जुड़ा है.


सरगुजा पुलिस कप्तान के आने के बाद आम लोगों को तेज रफ्तार बाईकर्स, दिल दहला देने वाले वाहनों के हार्न और ध्वनि प्रदूषण से काफी हद तक निजात मिली है. हालांकि, इसी महकमे की वायरल वीडियो ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर रहे हैं. दरअसल, यातायात थाने का एक पुलिसकर्मी किसी चौराहे पर तैनाती के दौरान वहां से निकलने वाले पानी के डिलीवरी ब्वॉय को वाहन समेत थाने लेकर आ गया.


डिलीवरी ब्वॉय से बातचीत की वीडियो वायरल
थाने पहुंचकर डिलीवरी ब्वॉय ने एक जार पानी यातायात थाने में उतारा. पानी उतरवाने के बाद संबंधित पुलिसकर्मी डिलीवरी ब्वॉय को वाहन समेत अपने तैनाती वाले चौराहे पर वापस लेकर चला गया. डिलीवरी ब्वॉय के बातचीत की वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. 


अंबिकापुर के यातायात थाने के सामने शूट हुए इस वीडियो में पानी डिलीवरी ब्वॉय को साफ-साफ कहते सुना जा सकता है कि मैं चौराहे से गुजर रहा था, तभी साहब ने रुकवाया और मुझे गाड़ी समेत यहां लेकर आ गए. 


'सरकारी काम का नहीं मिलता है पैसा'
इस दौरान जब डिलीवरी ब्वॉय से ये पूछा गया कि पानी के जार की डिलीवरी के बाद तुम्हें कितने रुपये मिले? इसके जवाब में उसने न में सिर हिलाया और फिर कहने लगा कि सरकारी काम का पैसा नहीं मिलता है. हालांकि जब उससे फिर से रुपया मिलने के बारे में पूछा गया, तो उसने साफ तौर पर पानी का पैसा मिलने से इंकार किया.


वायरल वीडियो में जब डिलीवरी ब्वॉय से एक जार पानी कीमत की पूछने पर उसने बताया कि एक जार पानी की कीमत 40 रुपये है. डिलीवरी ब्वॉय को यह भी कहते हुए सुना जा सकता है कि दूसरे पानी वाले भी यहां पर पानी पहुंचाते हैं.


यातायात प्रभारी ने सफाई में क्या कहा?
इस संबंध में अंबिकापुर यातायात प्रभारी विजय केवर्थ ने कहा पानी मैंने नहीं मंगाया था. उन्होंने अंदर की तरफ इशारा करते हुए, अंदर मुंशी बैठा था, पानी उसी ने मंगाया था. यातायात प्रभारी विजय केवर्थ ने बताया कि मुंशी ने पानी वाले मालिक से बात कर उसका पैसा दे दिया है. उन्होंने बताया कि मुंशी मालिक को महीने में पैसे देता है. डिलीवरी ब्वॉय झूठ बोल रहा था.


गौरतलब है कि वीडियो में दिख रहा है कि डिलीवरी ब्वॉय के पानी पहुंचाने के दौरान यातायात प्रभारी विजय केवर्थ थाने के अंदर थे. डिलीवरी ब्वॉय जब पानी पहुंचा कर वापस जा रहा था, तब वह थाने के मुख्य गेट पर खड़े दिख रहे हैं. हालांकि एबीपी न्यूज इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.


ये भी पढ़ें: Chhattisgarh Crime: बलरामपुर में प्रेमिका ने सहेली के साथ मिलकर किया प्रेमी का कत्ल, इस वजह से ली जान