Ambikapur News: छत्तीसगढ़ के अम्बिकापुर शहर के प्रमुख सब्जी मंडी कम्पनी बाजार में दो हम उम्र दोस्तों के बीच मजाक, मौत की वजह बन गई. मजाक-मजाक में ही एक युवक ने आवेश में आकर कनपटी के नीचे गले में जोरदार घूसा जड़ दिया, जिससे मित्र का सिर पिकप से टकराया और अचेत हो गया. मारपीट करने वाला साथी ही उसे लेकर मिशन अस्पताल पहुंचा. जहां स्वास्थ्य परीक्षण के बाद डॉक्टरों ने धर्मेंद्र गुप्ता (21 वर्ष) को मृत घोषित कर दिया. मामले में पुलिस ने आरोपी अजीत यादव के खिलाफ धारा 302 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है.


घटना के संबंध में पुलिस और परिजनों से मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम मेराल गढ़वा झारखंड निवासी धर्मेंद्र गुप्ता पिता हीरा प्रसाद गुप्ता, अम्बिकापुर के कम्पनी बाजार स्थित शारदा सब्जी भंडार में पिकप चलाता था. जबकि उसका साथी अजीत यादव पिता उपेंद्र यादव (22 वर्ष) निवासी रंकाराज हुरदाग झारखंड भी शारदा सब्जी भंडार में पिकप चलाता था. सब्जी भंडार में काम करने वाले कर्मचारी मानसाय और बलजीत ने बताया कि धर्मेंद्र गुप्ता और अजीत यादव अक्सर मजाक-मजाक में एक दुसरे को गाली देते थे और कभी-कभी मारपीट भी करते थे.


मृतक को आरोपी ने ही पहुंचाया अस्पताल


घटना वाले दिन 17 अगस्त को अपरान्ह तीन से साढ़े चार बजे के बीच वे सब्जी गोदाम में ही थे. मंडी के कर्मचारी के मुताबिक धर्मेंद्र और अजीत आपस में गाली-गलौज करते हुए मजाक कर रहे थे, इसी बीच अजीत यादव अचानक आवेश में आ गया और धर्मेन्द्र के कनपटी के नीचे जोरदार घूंसा जड़ दिया. जिससे धर्मेंद्र का सिर पिकप की ट्राली से टकराया और वह अचेत हो गया. इस घटना के बाद अजीत यादव ही उसके फुफेरे भाई आशीष गुप्ता के साथ धर्मेंद्र को लेकर मिशन अस्पताल पहुंचा. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलते ही मिशन अस्पताल पुलिस चौकी प्रभारी मनोज सिंह अस्पताल में पहुंचे और बयान दर्ज किया. धर्मेंद्र की मौत के बाद अजीत यादव फरार हो गया.


सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई वारदात


शारदा सब्जी भंडार के गोदाम में संचालक के द्वारा सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरा भी लगाया गया है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर सीसीटीवी फुटेज की जांच की, जिसमें धर्मेंद्र और अजीत यादव के बीच हाथापाई की फुटेज मौजूद है. इस मामले में एडिशनल एसपी विवेक शुक्ला ने बताया कि आरोपी के गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम का गठन कर झारखंड रवाना किया जा रहा है. शीघ्र ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.


ये भी पढ़ें: ABP Shikhar Sammelan: पूर्व सीएम रमन सिंह ने किया छत्तीसगढ़ में BJP की जीत का दावा, कहा- 'पूर्ण बहुमत से बनेगी सरकार'