Shikhar Sammelan Chhattisgarh:  छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव (Chhattisgarh Assembly Elections) की तैयारियों के बीच एबीपी न्यूज शिखर सम्मेलन आयोजित कर रहा है, जिसमें बीजेपी, कांग्रेस और अन्य दलों के दिग्गज राजनेताओं से राज्य के सियासी समीकरण को लेकर चर्चा हो रही है. इस सम्मेलन में पूर्व सीएम रमन सिंह भी शामिल हुए. रमन सिंह (Raman Singh) ने यह दावा किया कि विधानसभा चुनाव में बीजेपी पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी. रमन सिंह ने इस दौरान पार्टी की ओर से चुनाव की तारीख की घोषणा से पहले उम्मीदवारों के नाम जारी किए जाने की खास वजह भी बताई और साथ ही भूपेश बघेल सरकार पर भ्रष्टाचार को लेकर जमकर निशाना साधा. आइए जानते हैं एक्सक्लूसिव बातचीत में रमन सिंह ने क्या कहा...


चुनाव की तारीख की घोषणा से पहले उम्मीदवारों का नाम जारी करना कहीं घबराहट या अति आत्मविश्वास तो नहीं है? 
इस सवाल के जवाब में रमन सिंह ने कहा कि 'यह रणनीति का हिस्सा है. केंद्रीय नेतृत्व ने यह रणनीति बनाई है . जिन सीटों पर हम दो बार लगातार पीछे रहे हैं, उनके उम्मीदवारों की घोषणा पहले की गई है. ताकि किन कारणों से हम पीछे थे, उसे दूर करने के लिए उम्मीदवारों को पर्याप्त समय मिले.''


सीएम भूपेश बघेल कह रहे हैं कि रमन सिंह को टिकट नहीं मिलेगा, इस पर आपकी प्रतिक्रिया...
रमन सिंह ने कहा कि भूपेश जी अपनी चिंता करें. उनकी परेशानी उस दिन से शुरू हुई है जिस दिन 21 उम्मीदवारों की सूची में विजय बघेल का नाम आया है. जिन्होंने सीएम को हराया था. पराजय का भय़ भूपेश जी के विचारों में दिख रहा है.


क्या भूपेश बघेल ने हिंदुत्व के मुद्दे पर बीजेपी पर बढ़त बना ली है?
रमन सिंह ने कहा, ''कांग्रेस का चेहरा और पाप धुल नहीं सकते. कांग्रेस सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा देकर राम का अस्तित्व मानने को तैयार नहीं थी, उन्हें काल्पनिक पात्र बताया गया. अब वही कांग्रेस कालनेमी बनकर रूप बदलकर आई है. भूपेश जी कितना भी राम-राम बोलें लोगों को पता है कि उनका असली चेहरा क्या है.''


कांग्रेस ने ईडी और सीबीआई के दुरुपयोग का आरोप लगाया है, इस पर रमन सिंह क्या कहते हैं?
इस सवाल पर पूर्व सीएम रमन सिंह ने कहा कि इस सरकार ने जनता को साढ़े चार साल में एक ही चीज दिया है वह है धोखा. ईडी ने कोर्ट के सामने दस्तावेज पेश कर दावा किया है कि कांग्रेस की सरकार में 2036 करोड़ का शराब घोटाला हुआ है.''


जनता बीजेपी को क्यों चुने?
डॉ. रमन सिंह ने कहा कि जनता तुलनात्मक अध्ययन कर रही है. पूर्व सीएम ने कहा, ''15 साल जो बीजेपी को अवसर मिला, उसमें विकास की ऊंचाई छूने का काम किया. पहले राज्य का बजट 9 हजार करोड़ का था जिसे बढ़ाकर 1 लाख करोड़ कर दिया. किसानों को बिना ब्याज कर्जा दिया. 58 लाख लोगों के घरों तक चावल पहुंचाया, 58 लाख लोगों को 50 हजार रुपये के स्मार्ट कार्ड बनाकर इलाज कराया. 35 हजार स्कूल खोले गए.'' 


भूपेश बघेल कहते हैं कि रमन सिंह बीजेपी का चेहरा नहीं होंगे. कौन होगा बीजेपी का चेहरा?
रमन सिंह ने कहा, ''जिस चेहरे की बात भूपेश बार बार करते हैं, उसी भूपेश के चेहरे को कांग्रेस कमिटी ने रिजेक्ट कर दिया और उसी ने कह दिया कि सामूहिक नेतृत्व पर लड़ा जाएगा. 2003, 2008 और 2013 में बीजेपी ने चेहरा के साथ चुनाव नही्ं लड़ा. कभी मेरे नाम से वोट नहीं मांगा. इस बार भी बिना चेहरा रखे सामूहिक नेतृत्व के साथ लड़ेंगे.'' चुनाव में मोदी फैक्टर की क्या भूमिका होगी? इस सवाल पर रमन सिंह बोले, ''मोदी जी का चमत्कार है. डबल इंजन सरकार, छत्तीसगढ़ की जनता कर रही इंतजार. जिस मोदी जी ने राज्यों को आर्थिक स्वायतत्ता दी है. केंद्रीय बजट में राज्य की हिस्सेदारी 32 प्रतिशत से बढ़ाकर 42 प्रतिशत कर दी.''


ये भी पढ़ें- Chhattisgarh Elections: इस दिन जारी होगी कांग्रेस प्रत्याशियों की पहली लिस्ट, राहुल-प्रियंका का भी होगा दौरा