Ambikapur News: राष्ट्रीय लक्ष्य कार्यक्रम के तहत सरगुजा संभाग मुख्यालय अंबिकापुर के मेडिकल कॉलेज (Ambikapur Medical College) ने ऊंची उड़ान लगाते हुए न सिर्फ राज्य में बल्कि देश के अव्वल मेडिकल कॉलेजों के बीच अपनी जगह बनाते हुए जिले के साथ राज्य को भी गौरवान्वित किया है. लेबर रूम की गुणवत्ता और मरीजों की संतुष्टि की मानक पर सभी मापदंडों पर खरा उतरते हुए अम्बिकापुर मेडिकल कॉलेज ने 90 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त कर प्लेटिनम ग्रुप में जगह बनाई, जबकि लेबर ओटी श्रेणी में 80 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त कर गोल्ड ग्रुप में जगह बनाया. 


बताया जा रहा है कि लक्ष्य कार्यक्रम के तहत केंद्रीय टीम में शामिल नागालैंड और रांची के विभागाध्यक्षों के द्वारा मेडिकल कॉलेज अस्पताल अम्बिकापुर के एमसीएच स्थित महिला वार्ड, ऑपरेशन थियेटर का निरीक्षण करते हुए मातृ, शिशु मृत्यु दर की भी जांच करते हुए, इलाज की गुणवत्ता, मरीजों का स्वास्थ्य, चिकित्सकों, स्वास्थ्य कर्मियों का मरीजों के प्रति व्यवहार सहित 8 पैरामीटर में 80 प्रश्नों के साथ गुणवत्ता की पड़ताल की गई थी. जिसका परिणाम घोषित किया गया. राष्ट्रीय गुणवत्ता की परीक्षा में खरा उतरने पर मेडिकल कॉलेज प्रबंधन में हर्ष है.


चिकित्सा गुणवत्ता से मिला ईनाम
मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. रामनेश मूर्ति ने बताया कि राष्ट्रीय गुणवत्ता आकलन कार्यक्रम में अम्बिकापुर मेडिकल कॉलेज ने उच्च स्थान प्राप्त किया है. इससे गुणवत्तापूर्ण इलाज में और वृद्धि होने के साथ शिशु, मातृ मृत्यु दर में और कमी आने के साथ चिकित्सा गुणवत्ता में और वृद्धि होगी. उन्होंने लक्ष्य के परिणाम को बड़ी उपलब्धि बताते हुए कहां कि डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव की पहल और बेहतर प्रयास से जिले को यह मुकाम मिला है.


सरगुजा के लिए गौरव का क्षण
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने अम्बिकापुर मेडिकल कॉलेज के इस उपलब्धि को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि सभी चिकित्सकों और प्रबंधन के साथ सरगुजा के लिए भी यह गर्व की बात है कि अपने स्थापना काल के कुछ ही वर्षों में यह बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है. यह गुणवत्ता हम निरंतर बनाए रखेंगे, ताकि अम्बिकापुर मेडिकल कॉलेज राज्य और देश के लिए मिसाल बना रहे.


ये भी पढ़ें: Chhattisgarh Politics: जब सांसद रहते हुए विधायक के लिए चुनाव लड़े थे ताम्रध्वज साहू, जानें दुर्ग ग्रामीण विधानसभा की राजनीतिक समीकरण