Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ ( Chhattisgarh) के सीमावर्ती राज्यों के साथ अन्तर्राज्यीय समन्वय बैठक का आयोजन हैदराबाद (Hyderabad) में किया गया. इस बैठक में छत्तीसगढ़ डीजीपी अशोक जुनेजा (DGP Ashok Juneja), महाराष्ट्र, तेलंगाना और आंध्रप्रदेश राज्यों के डीजीपी समन्वय बैठक (Coordination Meeting) में शामिल हुए. आने वाले विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) को देखते हुए नक्सल प्रभावित (Naxal Affected) क्षेत्रों में कानून व्यवस्था और आपराधिक गतिविधियों पर विस्तार से चर्चा किया गया. 

विधानसभा चुनाव को देखते हुए कई राज्यों के डीजीपी ने हैदराबाद में किया समन्वय बैठकआगामी अक्टूबर-नवंबर 2023 में होने वाले विधानसभा निर्वाचन के मद्देनजर शांतिपूर्ण और निष्पक्षता पूर्वक चुनाव कराने के लिए नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में कानून व्यवस्था एवं आपराधिक गतिविधियों के पर प्रभावी नियंत्रण आउट अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से चर्चा किया गया.  चारों राज्यों के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों द्वारा राज्यों के सीमावर्ती क्षेत्र में अपेक्षित पुलिस बंदोबस्त, कानून व्यवस्था एवं नक्सल गतिविधियों से संबंधित विषयों पर बातचीत किया गया. 

नक्सल समस्या और आगामी चुनाव को देखते हुए रखी गई थी बैठकआपको बता दें, कि नक्सल विरोधी अभियान के दौरान सीमावर्ती क्षेत्रों में बेहतर तालमेल के साथ आगामी चुनाव को सम्पन्न कराने के लिए पुलिस थाना स्तर, जिला स्तर, रेंज स्तर एवं अंतरराज्यीय स्तर पर सिलसिलेवार लगातार बैठक आयोजित किया रहा है. छत्तीसगढ़ राज्य में केन्द्रीय सुरक्षाबलों और छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा बेहतर तालमेल के साथ नक्सलियों के विरूद्ध सफलतापूर्वक चलाये जा रहे संयुक्त अभियान की वजह से नक्सली बैकफुट पर है. सुरक्षा के बिना क्षेत्रों में नक्सलियों के विरूद्ध चलाये जा रहे सघन अभियान के साथ विकास कार्यों में भी तेजी लाया जा रहा है. जिससे आम जनता का शासन व प्रशासन के प्रति विश्वास बढ़ा है.

इन राज्यों के डीजीपी और वरिष्ठ अधिकारी बैठक में हुए शामिलबैठक में सीमावर्ती नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में पुलिस के सूचना तंत्र को और अधिक मजबूत बनाए जाने तथा स्थानीय ग्रामीणों को विश्वास में लेकर नक्सलवाद के विरूद्ध अभियान चलाने को लेकर विस्तृत चर्चा किया गया. अंतर्राज्यीय समन्वय बैठक में छत्तीसगढ़ के डीजीपी अशोक जुनेजा, तेलंगाना के डीजीपी अंजनी कुमार, महाराष्ट्र के डीजीपी रजनीश सेठ, आंध्रप्रदेश के डीजीपी राजेन्द्र नाथ रेड्डी, छत्तीसगढ़ के सीआरपीएफ के एडीजी  वितुल कुमार, नक्सल अभियान के एडीजी विवेकानंद सहित अन्य कई वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए थे.

ये भी पढ़ें: Sukma Flood: सुकमा में बारिश का कहर, नेशनल हाइवे डूबा, BJP कार्यालय, घरों और दुकानें में घुसा तुंगल बांध का पानी