Chhattisgarh train accident: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर रेल मंडल (Bilaspur Railway Division) में बड़ा ट्रेन हादसा हुआ है. एक मालगाड़ी की 8 डिब्बे बेपटरी हो गई है. इससे रेल लाइन क्षतिग्रस्त हो गई है. इसके चलते अब कई पैसेंजर ट्रेन का आना जाना प्रभावित हो गया है. रेलवे की टीम हादसे वाली जगह पहुंची है. ये हादसा जांजगीर चांपा जिले के अकलतरा और नैला रेलवे स्टेशन (Chhattisgarh train accident) के बीच हुआ है. इस रेल लाइन से रोजाना बड़ी संख्या में पैसेंजर ट्रेन और कोयले से भरी मालगाड़ियों का आना जाना लगा रहता है. 


जांजगीर चांपा जिले में बड़ा ट्रेन हादसा हुआ है
दरअसल, ये हादसा आज दोपहर मुम्बई - हावड़ा रेल लाइन (Mumbai - Howrah Rail Line) में हुआ है. हादसे वाली जगह पर 3 रेल लाइन है तीनों रेल लाइन में मालगाड़ी के डिब्बे खिलौने की तरह बिखरे हुए है. इसके कारण बाकी ट्रेन जो इस मार्ग से गुजरते है उनकी आवाजाही बंद हो गई है. इसके अलावा कोयला ट्रांसपोर्टिंग का काम भी इस हादसे के बाद प्रभावित हो गया है. मौके पर बिलासपुर और कोरबा की रेलवे टीम पहुंची है. हादसे को लेकर बिलासपुर रेल मंडल के सीपीआरओ संकेत रंजन ने एबीपी न्यूज को हादसे की पुष्टि की है और कोई जनहानी नहीं होने की जानकारी दी है.


कोरबा और बिलासपुर की टीम मौके पर पहुंची है. 
बिलासपुर सीपीआरओ ने बताया कि अकलतरा के पास मालगाड़ी बेपटरी हुई है. मालगाड़ी की 8 पटरी से बाहर दूसरे रेल लाइन में आ गई है. हालही कोई भी बोगी पलटी नहीं है. इससे रेल लाइन क्षतिग्रस्त हुआ है. कोरबा और बिलासपुर की टीम मौके पर पहुंची है. नुकसान का आकलन किया जा रहा है. इसमें कोई भी जनहानि नहीं हुई है. जल्द ही रेल लाइन मरम्मत कर लिया जाएगा.इसके अलावा हादसे के कारण पर जांच किया जाएगा.


2 महीने पहले ओडिशा में हुआ था सबसे बड़ा ट्रेन एक्सीडेंट 
गौरतलब है कि बीते 2 जून की शाम को ओडिशा के बालासोर में सबसे बड़ा ट्रेन हादसा हुआ था. इसमें 293 यात्रियों की जान गई थी और एक हजार से ज्यादा लोग घायल हुए थे. इस ट्रेन हादसे में शालीमार -चेन्नई सेंट्रल कोरोमंडल एक्सप्रेस, बेंगलुरु -हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस और एक मालगाड़ी में भीषण टक्कर हुई थी.इसके कारण रेल लाइन में पैसेंजर से भरी डिब्बे तीतर बितर पड़े थे. इस हादसे के बाद रेलवे में सुरक्षा को लेकर सवाल उठाए जा रहे है.


ये भी पढ़ें: Chhattisgarh News: करोड़ों खर्च करने के बाद भी लोगों को नसीब नहीं हो रहा पानी, जल जीवन मिशन योजना की खुली पोल