नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के अध्यक्ष जे पी नड्डा (JP Nadda) ने लोकसभा की तीन और अलग-अलग राज्यों की 29 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनावों में पार्टी के प्रदर्शन पर जनता और पार्टी कार्यकर्ताओं के प्रति आभार जताया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के नेतृत्व में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की सरकारें देश के हर वर्ग के जीवन स्तर को ऊपर उठाने और उनके समग्र विकास के लिए लगातार प्रयास कर रही है. 


तीन राज्यों के नतीजों पर साधी चुप्पी
हालांकि उन्होंने पश्चिम बंगाल, हिमाचल प्रदेश और राजस्थान के नतीजों पर चुप्पी साधना बेहतर समझा. इन तीनों राज्यों में उपचुनावों में बीजेपी का सूपड़ा साफ हो गया. एनडीए ने असम, बिहार और मध्य प्रदेश में प्रभावी जीत दर्ज की जबकि कर्नाटक में उसका प्रदर्शन मिला जुला रहा. नड्डा ने सिलसिलेवार ट्वीट में कहा, "लोकसभा और विधानसभा उपचुनावों में बीजेपी और एनडीए को मिली जीत के लिए कार्यकर्ताओं का अभिनंदन और जनता का आभार व्यक्त करता हूं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए की सरकारें अन्त्योदय का मूलमंत्र लेकर जन सामान्य के समग्र विकास हेतु निरंतर कटिबद्ध हैं."


'पीएम मोदी के नेतृत्व में मिली जीत'
मध्य प्रदेश में खंडवा लोकसभा और दो विधानसभा सीटों पर बीजेपी को मिली जीत को उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में बीजेपी सरकार की नीतियों पर जनता के विश्वास का प्रतीक बताया. वहीं असम के नतीजों को एक विकसित उत्तर पूर्व के प्रति प्रधानमंत्री के संकल्प में जनता का निरंतर विश्वास करार दिया.


जनता का आभार व्यक्त किया
बिहार में एनडीए की जीत पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में एनडीए सरकार प्रदेश के निरंतर विकास और जन कल्याण हेतु सेवाभाव से समर्पित है. तेलंगाना के हुजूराबाद में बीजेपी की जीत के लिए उन्होंने जनता का आभार जताया और कहा कि बीजेपी राज्य के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है.


कितनी सीटों पर किसे मिली जीत
कुछ सदस्यों की मौत और कुछ के इस्तीफे से खाली हुई इन सभी सीटों पर 30 अक्टूबर को मतदान हुआ था. जिन सीटों पर उपचुनाव हुआ है, उनमें नौ सीटों पर कांग्रेस और आधा दर्जन सीटों पर बीजेपी का कब्जा था. अन्य सीटें तृणमूल कांग्रेस, जनता दल (युनाईटेड), इंडियन नेशनल लोकदल सहित कुछ अन्य क्षेत्रीय दलों के कब्जे में थीं.


ये मुद्दे रहे हावी
यह उपचुनाव ऐसे समय हुए हैं जब पेट्रोल-डीजल की कीमतें नित नए रिकार्ड बना रही हैं और महंगाई आसमान छू रही है. इनके अलावा किसानों के आंदोलन, कोरोना महामारी के दुष्प्रभावों और देश भर में जारी कोविड-19 रोधी टीकाकरण सहित कई अन्य क्षेत्रीय व स्थानीय मुद्दे भी इन उपचुनावों में हावी रहे.


ये भी पढ़ें


Bypolls Results 2021: बिहार, बंगाल, राजस्थान, हिमाचल, मध्य प्रदेश समेत 13 राज्यों में किसने मारी बाजी और किसे लगा झटका?


Madhya Pradesh: CM शिवराज सिंह चौहान की विधानसभा क्षेत्र में आदिवासियों की अनदेखी करना DR को पड़ा मंहगा, किए गए सस्पेंड