बेतिया: तमिलनाडु के मदुरै जेल में बंद यूट्यूबर मनीष कश्यप (Manish Kashyap) की कड़ी सुरक्षा के बीच सोमवार को बेतिया कोर्ट (Bettiah Court) में पेशी हुई है, जिसके बाद कोर्ट ने विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी (BJP) उम्मीदवार और वर्तमान विधायक उमाकांत सिंह से रंगदारी मांगने और जान से मारने की धमकी मामला, बैंक मैनेजर से मारपीट और सरकारी काम मे बाधा देने के मामले में कोर्ट ने रिमांड लिया है. इसके बाद अगली तारीख पर कोर्ट में दोनों मामले में मनीष कश्यप पर आरोप गठित होगा, जिसके बाद मामले की सुनवाई शुरू होगी.


मनीष कश्यप को तमिलनाडु पुलिस पटना लेकर चली गई


मनीष कश्यप को कस्टडी में लेते हुए बेतिया मंडल कारा भेजने का आदेश दिया गया, जिसके बाद मनीष कश्यप को बेतिया मंडल कारा में ले जाया गया, इस दौरान जिला अभियोजन अधिकारी उमेश कुमार विश्वास ने कोर्ट में एक पिटीशन देकर अनुरोध किया है कि मनीष कश्यप पर पटना में एक केस दर्ज है, जिसमें मनीष को मंगलवार के दिन पटना कोर्ट में पेशी होना है. इसके बाद बेतिया कोर्ट ने पटना जाने का आदेश दिया. बेतिया मंडल कारा से मनीष कश्यप को आगे फॉरवर्ड कर पटना भेज दिया गया. तमिलनाडु की पुलिस ने पटना लेकर चली गई.


पटना कोर्ट में पेशी के बाद होगा स्पष्ट


वहीं, मंगलवार को पटना कोर्ट में पेशी होने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा कि मनीष कश्यप बेतिया जेल में रहेगा या फिर उसे वापस तमिलनाडु भेज दिया जाएगा, लेकिन संभावना कम ही दिख रही है कि उसे बेतिया या पटना में रखा जाएगा. मिली जानकारी के अनुसार उसे फिर से तमिलनाडु भेज दिया जाएगा. बता दें कि मनीष कश्यप के समर्थकों का बेतिया कोर्ट परिसर में भारी भीड़ लग गई और कोर्ट परिसर में ही मनीष के पक्ष में जमकर नारेबाजी हुई.


ये भी पढ़ें: Rahul Gandhi News: राहुल गांधी की सदस्यता बहाल होने पर चिराग पासवान का बड़ा बयान- 'भले ही जितना प्रयास किया...'