पटना: सेना भर्ती कार्यालय मुख्यालय, दानापुर में शुक्रवार से अग्निवीर जीडी भर्ती (Agnivir Recruitment) की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. अग्निविर भर्ती के पहले दिन बक्सर और वैशाली के लगभग 850 अभ्यर्थियों ने भर्ती की प्रक्रिया में शामिल हुए, जिसमें 1.6 किलोमीटर की दौड़ में बिहार और झारखंड के युवाओं ने जोश और दमखम के साथ भाग लिया. अग्निवीर योजना के तहत सेना में शामिल होने के लिए युवाओं ने आज खूब दौड़ लगाया. भर्ती की प्रक्रिया में सबसे आगे निकलकर पास होने के लिए अभ्यर्थी खूब दमखम लगा रहे हैं


बक्सर और वैशाली के युवाओं ने लिया हिस्सा


सेना भर्ती कार्यालय दानापुर के द्वारा केएलपी रिक्रूटमेंट रैली मैदान, दानापुर कैंट में आयोजित अग्निवीर भर्ती रैली में बिहार के दो जिलों बक्सर एवं वैशाली के अभ्यर्थी अग्निवीर (जीडी) श्रेणी के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा में शालिम हुए. आज अभ्यर्थियों के लिए दौड़ सुबह 05: 45 बजे शुरू हुई, जिसमें बक्सर और वैशाली जिला के लगभग 650 जांबाज युवाओं ने अपने पूरे जोश और जुनून के साथ हिस्सा लिया. 



देर रात से ही पहुंचने लगे थे अभ्यर्थी


आज सुबह लगभग 2 बज कर 45 मिनट पर भर्ती रैली का आगाज हुआ. अभ्यर्थी लगभग देर रात से ही रेस्ट एरिया में पहुंचने लगे थे. रेस्ट एरिया मे अभ्यर्थियों के विश्राम हेतु दानापुर भर्ती कार्यालय के द्वारा पटना जिला प्रशासन की मदद से ठहरने की उचित व्यवस्था की गई है ताकि दूर-दराज से आने वाले अभ्यर्थी  कुछ देर यहां आराम करने के पश्चात अपने पूर्ण जोश और जुनून  के साथ अपने फिजिकल टेस्ट में शामिल हो सकें. इसके अतिरिक्त रैली स्थल पर भी सर्दी या हल्की बरसात से बचाव हेतु अभ्यर्थियों के लिए पंडालों की व्यवस्था की गई थी.


भर्ती कार्यालय दानापुर की तरफ से दी गई सलाह 


फिजिकल टेस्ट एवं दस्तवजों की जांच में सफल अभ्यर्थियों की सेना मेडिकल कोर के चिकित्सा अधिकारियों द्वारा रैली स्थल पर मेडिकल जांच की जा रही है. अस्थायी रूप से अनफिट होने वाले अभ्यर्थियों को पुनः आगामी मेडिकल जांच हेतु सेना अस्पताल  दानापुर में भेजा रहा है. भर्ती कार्यालय दानापुर की तरफ से ऐसे सभी अभ्यर्थियों को सलाह दी गई कि वे किसी भी बाहरी असामाजिक तत्वों विशेषकर दलालों के झांसे में ना आएं. केवल नियुक्त किये गए दिन अपनी आगामी मेडिकल जांच हेतु नामांकित सैन्य अस्पताल में रिपोर्ट करें. वहीं, शनिवार अग्निवीर जीडी की शरीरिक दक्षता परीक्षा के लिए बिहार राज्य के भोजपुर जिला के अभ्यर्थी सेना भर्ती रैली में भाग लेंगे.


ये भी पढ़ें: Bihar Police: अब बदमाशों को पकड़ने के लिए गाड़ी चलाकर जाएंगी बिहार पुलिस की महिला जवान, ड्राइवर की होगी ट्रेनिंग शुरू