मुजफ्फरपुरः बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से एक मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. शनिवार को मुक्तिधाम के पास नहाने के दौरान एक युवक डूबने लगा, लेकिन लोगों ने उसे बचाने की कोशिश नहीं की और खड़े होकर उसका वीडियो बनाते रहे. अंत में युवक डूब गया जिससे उसकी मौत हो गई है.


बताया जाता है कि युवक नदी में नहाने के लिए गया था इस दौरान वह नहाते-नहाते बीच धार में पहुंच गया. वीडियो में स्पष्ट दिख रहा है कि युवक तैरकर अपनी जान बचाने की कोशिश कर रहा था लेकिन बहाव ज्यादा और गहराई होने की वजह से वह तैर नहीं पा रहा था. नदी के किनारे दूर से बैठे कुछ लोग इसका वीडियो बनाते रहे पर कोई उसकी मदद के लिए सामने नहीं आया.


माड़ीपुर का रहने वाला था युवक, चलाता था ठेला  


युवक की पहचान दीपक कुमार के रूप में की गई है. उसकी उम्र 35 साल के आसपास बताई जा रही है. वह माड़ीपुर का रहने वाला था और ठेला चलाता था. घटना के संबंध में मृतक के परिजन ने बताया कि शनिवार की शाम दीपक नदी में नहाने के लिए गया था. नदी में डूब जाने की वजह से उसकी मौत हो गई. घटना के बाद परिजन शोक में हैं.


युवक के शव को एसएसपी कोठी के पीछे से बरामद किया गया है. वहीं, घटनास्थल पर पहुंचे नगर थाना के दारोगा ने इस मामले में बताया कि शव को बरामद कर लिया गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है.


यह भी पढ़ें- 


गोपालगंजः युवक ने शादी के छह महीने बाद ही दे दी जान, घटना के पीछे सामने आई यह वजह


औरंगाबाद में दर्जनों दुकानें जलकर राख, शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग, करोड़ों रुपये का नुकसान