औरंगाबादः शहर के सब्जी मंडी के समीप स्थित नगर परिषद की पूर्व चेयरमैन श्वेता गुप्ता के फौजदारी बाबू मार्केट स्थित मो. तुफैल अंसारी के कपड़े की दुकान में शनिवार की रात अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग की लपटें काफी तेज हो गईं. जब तक लोग कुछ समझ पाते आग ने आसपास की दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया. इस बीच पूर्व चेयरमैन भी घिर गईं. उन्हें और उनके पति शिव गुप्ता के साथ बच्चों को स्थानीय लोगों ने मशक्कत के बाद निकाला.


आग की लपटों को देखकर आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना नगर थाना और दमकल विभाग को दी. सूचना मिलते ही नगर थानाध्यक्ष अंजनी कुमार दल बल के साथ पहुंचे. जब तक दमकल की गाड़ी पहुंचती तब तक आग की वजह से करीब दर्जन भर दुकानों के सामान जलकर राख हो गए.


इस अगलगी की घटना में कई बड़े मोटर पार्ट्स के गोदाम, प्रिंट की दुकानें, साइकिल गोदाम जल गए हैं. आग पर काबू पाने के लिए रेडक्रॉस के चेयरमैन सतीश कुमार सिंह, सचिव दीपक कुमार, व्यवसायी पंकज वर्मा, राहुल कुमार गुप्ता, समाजसेवी मितेंद्र कुमार सिंह सहित कई अन्य समाजसेवी लगे रहे.


तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू


काफी मशक्कत के बाद लगभग तीन घंटे में चार दमकल की गाड़ियों और स्थानीय लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया. आग लगने के पीछे शॉर्ट-सर्किट की बात कही जा रही है. घटना में करोड़ों रुपये के वस्त्र, साइकिल पार्ट्स, साड़ियां सहित अन्य सामान के जलने का अनुमान लगाया जा रहा है.


यह भी पढ़ें- 


बिहारः ‘जहरीली शराब’ मामले में 'जागे' अधिकारी, थानाध्यक्ष समेत 3 चौकीदार निलंबित, 16 गिरफ्तार


OMG! गोपालगंज में कोल्ड ड्रिंक समझ कर तेजाब के पानी को गटक गया डॉक्टर, जलने लगा मुंह