Manish Kashyap News: बीजेपी से मोह भंग होने के बाद अब मनीष कश्यप जन सुराज के सुत्रधार प्रशांत किशोर के साथ नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया के जरिए पीके के साथ एक उनकी तस्वीर सामने आई है. माना जा रहा है कि वो जल्द ही जन सुराज पार्टी में शामिल हो जाएंगे. हालांकि पार्टी में शामिल होने के बाद वो चुनाव भी लड़ेंगे इसकी कोई पुष्टि अभी नहीं हुई है.
बीजेपी को अलविदा कह चुके हैं मनीष
दरअसल हाल ही में मनीष कश्यप ने बीजेपी को अलविदा कहा है. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि उन्हें पार्टी छोड़ने पर मजबूर किया गया. गलती हो गई जो बीजेपी में शामिल हुए थे. इसके लिए उन्होंने लोगों से माफी मांगी थी बीजेपी नेताओं के खिलाफ भी जमकर हमला बोला था. एक साल के अंदर ही वो बीजेपी से बाहर आ गए और अब जन सुराज में जाने को तैयार हैं.
चर्चा इस बात की है कि मनीष कश्यप चनपटिया विधानसभा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं, क्योंकि इससे पहले वो 2020 में बिहार की चनपटिया विधानसभा सीट से चुनाव लड़ चुके हैं. हालांकि उन्होंने लोगों से पूछा है कि उन्हें कहां से चुनाव लड़ना चाहिए और किस पार्टी से चुनाव लड़ना चाहिए या अकेले लड़ना चाहिए. बिहार में जल्द ही विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं, ऐसे में मनीष कश्यप के पार्टी छोड़कर जाने को लेकर सोशल मीडिया पर भी तमाम चर्चाएं चल रही हैं.
कब चर्चा में आए थे मनीष कश्यप
बता दें कि मनीष कश्यप का असल नाम त्रिपुरारी कुमार तिवारी है. उन्होंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है. मनीष कश्यप उस वक्त जबरदस्त चर्चा में आए थे जब उन्होंने कोरोना महामारी के दौरान एक वीडियो जारी कर दावा किया था कि बिहार के प्रवासी मजदूरों को तमिलनाडु में परेशान किया जा रहा है.
हालांकि तमिलनाडु की सरकार ने उनके आरोपों को खारिज कर दिया था और उन्हें गिरफ्तार भी किया गया था. बाद में मद्रास हाई कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी थी. उसके बाद उन्होंने बीजेपी ज्वाइन कर लिया और अब वो जम सुराज का दामन थामने वाले हैं. देखना होगा कि कश्यप अब किस सीट से चुनावी मैदान में उतरेंगे.
ये भी पढ़ें: बिहार: विकास की मुख्यधारा से जुड़ा राघोपुर, सिक्स लेन पुल बनने के बाद पटना की दूरी अब सिर्फ 5 मिनट