पटना: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि हम एनडीए के साथ हैं और आगे भी रहेंगे. हम सरकार में रहकर भी सकारात्मक सोच के साथ दलित और गरीबों के मुद्दे निवेदन पूर्वक बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समक्ष उठाते रहेंगे. उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि वृद्धा पेंशन 400 से बढ़ाकर 1000 किया जाए और 20 से 40 वर्ष के आयु के पढ़े-लिखे बेरोजगार युवाओं को 5000 बेरोजगारी भत्तादिया जाए. इसके लिए हम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी से आग्रह करेंगे.
मांझी ने कहा कि आज की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के माध्यम से मैं यह कहना चाहता हूं कि हमने अपने मुख्यमंत्री काल में जो भी जन कल्याणकारी कार्य किए और जो भी 34 निर्णय लिए हैं उन निर्णयों को जन-जन तक पहुंचाना पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं का दायित्व है क्योंकि सारे निर्णय दलित और गरीब परिवारों के हित में लिए गए निर्णय थे. आज हम सरकार में हैं और हमने अपने मुख्यमंत्री काल में 34 निर्णय लिए थे उन निर्णयों को सरकार माने इसके लिए भी हमें प्रयास करना है.
हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (से०) के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की अध्यक्षता में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की वर्चुअल बैठक संपन्न हुई. यह बैठक 11:00 बजे से प्रारंभ हुई जो लगभग 3:30 घंटे अधिक समय तक चली. वर्चुअल मीटिंग का संचालन पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव उमाकांत चौधरी और धन्यवाद ज्ञापन सेवा के अंत में आदित्य शर्मा ने की.
'आज हम सरकार में हैं'पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के निर्देश पर राष्ट्रीय प्रधान महासचिव, बिहार सरकार में मंत्री डॉ संतोष कुमार सुमन के द्वारा बुलाई गई. इस बैठक का विषय प्रवेश बताते हुए राष्ट्रीय प्रधान महासचिव डॉ संतोष कुमार सुमन ने कहा कि अपनी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के कुशल नेतृत्व और आप जैसे निष्ठावान कार्यकर्ताओं के बल पर आज हम सरकार में हैं. आज हमारे चार विधायक एक विधान पार्षद हैं. हम अपनी पार्टी के सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं के प्रति अपना आभार व्यक्त करते हैं जिन्होंने अपनी मेहनत और परिश्रम से पार्टी को आगे बढ़ाने का काम किया है. कोरोना महामारी के कारण आज राष्ट्रीय कार्यकारिणी की वर्चुअल मीटिंग आहूत की गई है. हमारी पार्टी की स्थापना वर्ष 2015 में की गई थी. हमारी पार्टी दलितों और हर जाति और धर्म के गरीबों की पार्टी है. पार्टी का उद्देश्य सबसे ज्यादा आबादी- दलित और गरीबों को मदद करना है . राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक का उद्देश्य राष्ट्रीय, राज्य स्तर से लेकर बूथ स्तर पार्टी संगठन को मजबूत करना है.
पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव डॉ संतोष कुमार सुमन ने कहा कि हमारी पार्टी के नेतृत्वकर्ता बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी का सपना है कि दलित और गरीब परिवारों के घर में हर प्रकार के सुख हों. जिस उद्देश्य के लिए हमारी पार्टी का निर्माण हुआ है. हम आज भी उस उद्देश्य को पूरा करने के लिए प्रयत्नशील हैं. हम सभी आप के सहयोग से अपने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी के सपनों को जरूर एक दिन पूरा करेंगे.
बैठक में उपस्थित राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने अपने-अपने विचारों को व्यक्त किए. जिसमें राष्ट्रीय स्तर पर, अन्य राज्यों में और बिहार में संगठन को जिला प्रखंड पंचायत और बूथ स्तर तक मजबूत करने की बात कही गई. सभी ने पार्टी के द्वारा वर्चुअल मीटिंग के आयोजक को सराहा और कहा कि आज जो सभी ने अपने मंतव्य दिए हैं इससे आने वाले समय में पार्टी संगठन को मजबूती मिलेगी.
'हमें अपने कार्यकर्ताओं पर गर्व है'पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने सभी राष्ट्रीय कार्यकारिणी के पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी के सदस्यों की बातों को गंभीरता पूर्वक सुना और उन्होंने कहा कि जिस तरह से पार्टी के लोगों ने इतने लंबे समय तक चली मीटिंग में अपने विचारों को रखा वो निश्चित तौर पर पार्टी संगठन को मजबूत करने वाली है. मांझी ने कहा कि हमारे साथ जितने भी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता हैं वे संगठन और पार्टी के प्रति ईमानदार हैं, हमें अपने कार्यकर्ताओं पर गर्व है . हमारे कार्यकर्ताओं के मान सम्मान को ठेस लगे ऐसा नहीं होगा .
मांझी ने कहा कि आज वैक्सीनेशन हो रहा है जिसमें दलित परिवार और गरीब परिवार के लोग टीकाकरण में पीछे हैं. उन्हें जागरूक करना होगा. आज हमने वीडियो भी जारी किया है. टीका हर किसी को लगाना है तभी हम इस कोरोना महामारी से बच सकते हैं. उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं को दलित और गरीब बस्तियों में जाकर टीका लगाने के लिए लोगों को जागरूक करने का अभियान चलाने पर जोर दिया. उन्होंने दलित बस्तियों में सैनिटाइजेशन और डॉक्टरी जांच की व्यवस्था पर जोर दिया. प्रखंड स्तर पर भी डॉक्टर और एनएम की व्यवस्था को और बेहतर करने की बातों को दोहराया है.
यह भी पढ़ें:
नीतीश सरकार का बड़ा फैसला, मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेजों में बिहार की लड़कियों को मिलेगा 33% आरक्षण