Giriraj Singh: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पर हमला किया है. गुरुवार (23 जनवरी, 2025) को वे बेगूसराय में पत्रकारों से बात कर रहे थे. इस दौरान गिरिराज सिंह ने कहा कि उनकी (आम आदमी पार्टी) सरकार दिल्ली में 11 साल से काम कर रही है. जब से वे (केजरीवाल) मुख्यमंत्री बने घोटाले पर घोटाला हो रहा है. शराब घोटाला, शिक्षा घोटाला और जनता के सामने जो वादा किया उसका भी घोटाला कर गए.

'फ्रस्ट्रेशन में घोटालों की सरकार के सरताज'

गिरिराज सिंह ने कहा, "घोटाला इसलिए कह रहा हूं कि जो उन्होंने (अरविंद केजरीवाल) कहा, जो वादा किया जनता से वो पूरा नहीं किया. दवा का घोटाला, सीएजी में घोटाला, यानी घोटालों की सरकार के सरताज केजरीवाल फ्रस्ट्रेशन में हैं. फ्रस्ट्रेशन में इसलिए कह रहा हूं कि केजरीवाल जिस तरह की भाषा बोल रहे हैं, कभी बिहारी, कभी झारखंड, कभी यूपी के लोगों को, पूर्वांचलियों को गाली देते हैं. कभी हिंदुओं के ऊपर प्रहार करते हैं. ये वोट लेने के लिए कुछ भी कर सकते हैं."

'पूर्वांचली लेगा बदला… हिंदू लेगा बदला'

गिरिराज सिंह ने आगे कहा कि अरविंद केजरीवाल हार स्वीकार चुके हैं इसलिए अनाप-शनाप बयान दे रहे हैं. इसका बदला पूर्वांचली लेगा, इसका बदला हिंदू लेगा, जो इन्होंने भगवान राम और माता सीता को अपमानित करने का काम किया है. ये नकली पॉलिटिकल हिंदू हैं. दिल्ली के चुनाव में केजरीवाल हार चुके हैं. हार स्वीकार कर लिए हैं. भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी. 

इस सवाल पर कि कांग्रेस कह रही है कि बिहार में बीजेपी सीएम नीतीश कुमार को मेडिकली अनफिट करवाना चाह रही है. इस पर जवाब देने से पहले कुछ देर तो गिरिराज सिंह शांत रहे. उन्हें कुछ जवाब नहीं मिला तो कहा कि हम देखेंगे तब बताएंगे. 

यह भी पढ़ें- Anant Singh: अनंत सिंह का सोनू-मोनू के पिता पर बड़ा आरोप, गैंगवार के बाद बरसे 'छोटे सरकार'