Chapra Robbey Case: छपरा में लूट के मामले में मकेर के थानाध्यक्ष को बर्खास्त कर दिया गया है. डीआईजी नीलेश कुमार ने थानेदार को बर्खास्त करने का आदेश दिया है. 10 जनवरी को थानाध्यक्ष रवि रंजन को गिरफ्तार किया गया था. थानेदार का ड्राइवर अभी भी फरार है. थानाध्यक्ष रवि रंजन के साथ अन्य पुलिसकर्मियों ने वाहन चेकिंग के दौरान एक व्यापारी के आभूषण और 35 लाख रुपये लूट लिए थे. इस मामले में एसपी डॉ. कुमार आशीष ने थानाध्यक्ष को गिरफ्तार करवा जेल भिजवा दिया था.
DIG ने मकेर थानाध्यक्ष को किया बर्खास्तछपरा पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष के कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार 10 जनवरी 2025 को मकेर थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग के दौरान स्वर्ण व्यवसायी रोहन कुमार गुप्ता का पीछा किया गया और उन्हें धमकाते हुए 32 लाख रुपये जबरदस्ती वसूले गए. जिसका आरोप थानाध्यक्ष रवि रंजन और उनके साथ पुलिसकर्मियों पर लगा.
आरोप सिद्ध होने के बाद थानाध्यक्ष रवि रंजन को गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं उनका ड्राइवर अनिल फरार बताया जा रहा है. मामले में एक्शन लेते हुए सारण रेंज के डीआईजी नीलेश कुमार ने थानाध्यक्ष रवि रंजन और ड्राइवर अनिल को बर्खास्त कर दिया है. पूरी घटना के संबंध में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नरेश पासवान ने जांच के बाद पुलिस अधीक्षक सारण को मामले की पूरी रिपोर्ट दी थी.
व्यापारी ने एसपी को की थी शिकायतबताया जा रहा है कि कोलकाता का व्यापारी पुलिसकर्मियों द्वारा लूट का शिकार होने पर स्थानीय व्यापारियों के पास पहुंचा था. जिसके बाद उन्होंने मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की थी. मामले में एक्शन लेते हुए एसपी ने तुरन्त मकेर थाने के पुलिसकर्मियों की रेड करवाई थी. इस दौरान व्यापारी ने मकेर थानाधिकारी और ड्राइवर को पहचान लिया था. पुलिस अधीक्षक के आदेश पर मकेर थानाध्यक्ष को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया था. लेकिन, ड्राइवर अनिल चकमा देकर भागने में कामयाब रहा था.
यह भी पढ़ें: बिहार के 16 जिलों में आज घने कोहरे का अलर्ट, 5 जिलों में रहेगा कोल्ड-डे, IMD ने बारिश को लेकर बताया नया अपडेट