Tariq Anwar News: वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर कांग्रेस सांसद तारिक अनवर ने सोमवार (31 मार्च, 2025) को बड़ा बयान दिया. एबीपी न्यूज़ से तारिक अनवर ने कहा कि मुस्लिम समाज इस विधेयक से डरा हुआ है. उनके मजहबी मामलों में केंद्र सरकार सीधा दखल देने जा रही है. वक्फ संशोधन विधेयक का संसद में हमलोग पुरजोर विरोध करेंगे. इस विधेयक के पक्ष में कांग्रेस नहीं है. हम लोगों ने पहले भी विरोध किया है.

कांग्रेस सांसद तारिक अनवर ने कहा कि जेपीसी में संशोधन के लिए कई सुझाव हम लोगों ने दिए लेकिन नई सुनी गई. मुस्लिम समुदाय की भावनाओं का ख्याल केंद्र सरकार को रखना चाहिए था. उन लोगों की भी नहीं सुनी गई. केंद्र सरकार का कहना है कि ये विधेयक वक्फ संपत्तियों के दुरुपयोग को रोकेगा, वक्फ संपत्तियों के संरक्षण एवं प्रबंधन से जुड़ा है. इस सवाल पर कहा, "इस विधेयक को लेकर केंद्र सरकार ने मुस्लिमों को ही विश्वास में नहीं लिया, यह दुखद है."

केंद्र सरकार जबरदस्ती थोपना चाह रही: तारिक अनवर

तारिक अनवर ने कहा कि इस विधेयक का पूरे देश भर में मुसलमान विरोध कर रहे तब भी केंद्र सरकार जबरदस्ती थोपना चाहती है. नीतीश कुमार खुद को धर्मनिरपेक्ष बताते हैं इसलिए संसद में इस विधेयक का समर्थन न करें. नीतीश पर कहा कि वे महागठबंधन में आना चाहते हैं या नहीं इस पर नीतीश कुमार को खुद फैसला करना है. सांसद ने ईद के मौके पर देशवासियों को बधाई दी.

आरजेडी ने कहा- 'संसद में इसको पारित नहीं होने देंगे'

उधर वक्फ विधेयक पर आरजेडी के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि संसद में इसको पारित नहीं होने देंगे. पुरजोर विरोध होगा. संविधान लोकतंत्र को तोड़कर लाया जा रहा है. नीतीश अगर खुद को सेक्युलर बताते हैं तो इस बिल का संसद में विरोध करें. हिम्मत है तो समर्थन न करें, नहीं तो बीजेपी के सामने नतमस्तक हो जाएं. 

आगे कहा कि अमित शाह ने भले नीतीश कुमार को चेहरा घोषित किया हो, लेकिन शिंदे वाली हालत नीतीश की चुनाव के बाद होगी. शिंदे को भी बीजेपी चेहरा घोषित कर चुकी थी. नीतीश बीमार हैं. बस उनका वोट चाहिए इसलिए बीजेपी साथ रखी है. एनडीए में कंफ्यूजन वाली स्थिति है. 15 मिनट में सीएम आवास पर एनडीए की बैठक समाप्त हो गई.

यह भी पढ़ें- 'कौन कहां नमाज पढ़ेगा, मांस की दुकान बंद रहेगी या नहीं, ये सब फालतू', चिराग पासवान का बड़ा बयान