Mukesh Sahani News: बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी भले महागठबंधन में हैं लेकिन एनडीए में सीटों के बंटवारे पर उनकी नजर है. जीतन राम मांझी, चिराग पासवान और उपेंद्र कुशवाहा का नाम लेते हुए इन नेताओं को मुकेश सहनी ने सलाह दी है. बताया है कि 2025 के विधानसभा चुनाव में किसे कितनी सीटों पर दावा ठोकना चाहिए. मुकेश सहनी बीते बुधवार (16 अप्रैल, 2025) को वे प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मीडिया से बात कर रहे थे.
दरअसल एनडीए में शामिल हिंदुस्तानी आम आवाम मोर्चा के प्रमुख जीतन राम मांझी ने कई बार कहा है कि चुनाव में उन्हें उनकी पार्टी को कम से कम 40 सीट मिले. इसको लेकर मुकेश सहनी ने कहा है कि 40 की मांग तो ज्यादा कर रहे हैं. उन्हें 20 से 25 सेट की मांग करनी चाहिए. उन्होंने चिराग पासवान को सलाह दी कि वह पांच लोकसभा सीट जीते हैं. उन्हें कम से कम 50 सीट पर चुनाव लड़ना चाहिए. इस तरह उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी को भी अच्छी सीट मिलनी चाहिए.
अपने बारे में मुकेश सहनी ने क्या कहा?
सबसे बड़ा सवाल है कि महागठबंधन में शामिल मुकेश सहनी को कितनी सीटें मिलेंगी? इस पर उन्होंने कहा कि हम लोग मिल-बैठकर निर्णय ले लेंगे. हमारी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक थी तो कार्यकर्ताओं की इच्छा थी कि हमारी पार्टी 60 सीटों पर चुनाव लड़े, लेकिन उसमें दो-चार सीट कम हो या ज्यादा उससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा. हम मजबूती से लड़ाई लड़ेंगे.
वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने कहा कि गरीब, पिछड़ा, दलित सभी समाज के हर वर्ग को लेकर वे लड़ाई लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि हम आरक्षण की लड़ाई लड़ते आ रहे हैं. उसी को लेकर हमसे मंत्री पद को छीन लिया गया. हमारे विधायक तोड़ दिए गए. हम झुकने वाले नहीं हैं. इस बार बिहार को युवा सरकार चाहिए. तेजस्वी यादव के नेतृत्व में हम लोग युवा सरकार देने वाले हैं.
यह भी पढ़ें- RJD MLA Ritlal Yadav: जेल भेजे गए विधायक रीतलाल यादव, जताई हत्या की आशंका, जानिए किसे ठहराया जिम्मेदार