Ritlal Yadav News: आरजेडी के विधायक रीतलाल यादव ने गुरुवार (17 अप्रैल) को दानापुर कोर्ट में सरेंडर कर दिया. उन पर बिल्डर को धमकाने का आरोप था. अब उनका ठिकाना बेउर जेल होगा. जेल जाने से पहले रीतलाल यादव ने मीडिया को दिए बयान में अपनी हत्या की आशंका जताई है. रीतलाल यादव ने कहा कि बिल्डर और प्रशासन मिलकर मारना चाहता है. 

रीतलाल यादव ने कहा कि कोर्ट से जेल आने-जाने के क्रम में मेरी जान को खतरा है. हत्या हो सकती है. उन्होंने कहा, "मेरे गांव में रोज 25-30 गाड़ी एसटीएफ घूमती थी. हम तो क्या पूरा गांव दहशत में था. कुछ पदाधिकारी के द्वारा हत्या की साजिश रची जा रही है. बिल्डर जो केस किया है वो अपने आप में गुनहगार है. एक व्यक्ति हैं उनका 54 फ्लैट कब्जा कर लिया है."

'जरूर लड़ेंगे चुनाव… पार्टी के सच्चे सिपाही हैं' 

एक सवाल के जवाब में रीतलाल यादव ने पत्रकारों से कहा कि बेल के लिए वे फाइल करेंगे पहले जान तो बच जाए. उन्होंने कहा कि इस घटना से हम डरने वाले नहीं हैं. जनता हमारे साथ है. चुनाव जरूर लड़ेंगे. हम नेता के सच्चे सिपाही हैं. पार्टी के सच्चे सिपाही हैं. हर कदम से कदम मिलाकर चलने वाले हैं. उन्होंने कहा कि वे दानापुर से चुनाव नहीं लड़ें इसके लिए यह चाल चली जा रही है.

जेडीयू ने तेजस्वी यादव पर कसा तंज

उधर इस पूरे मामले में जेडीयू की प्रतिक्रिया आई है. जेडीयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल के रत्न तेजस्वी यादव क्राइम बुलेटिन जारी कर रहे थे. उनके ही विधायक फरार चल रहे थे. बिहार में नीतीश कुमार का सुशासन है. जब कानून की कील ठोकने की बारी आई पुलिस ने उनके घर पर रेड की, दबिश दी तो सरेंडर कर दिया. अब शायद तेजस्वी यादव को एहसास हुआ होगा कि अपराध करने पर कैसे जेल तक पहुंचाया जाता है. 

यह भी पढ़ें- Bihar Assembly Election 2025: कांग्रेस ने तेजस्वी यादव को माना CM कैंडिडेट, बताया कब होगा सीटों का बंटवारा