Bihar Politics: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने गुरुवार (13 फरवरी) को अपने एक बयान में कहा कि हमारे रहते बिहार में बीजेपी की सरकार नहीं बन सकती है. इसके बाद उन्होंने बिहार में आरजेडी की सरकार बनने का दावा किया. आखिर लालू प्रसाद यादव ने क्यों बीजेपी को यह चैलेंज किया इसको लेकर बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव अहंकार की भाषा बोलते हैं.
श्रवण कुमार ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, "राज्य में किसकी सरकार बनेगी, यह जनता तय करती है. जनता पहले भी उन्हें 15 साल तक झेल चुकी है. उन 15 सालों में बिहार की जो दुर्गति हुई, बिहार में जंगलराज फैल गया. अपहरण उद्योग के रूप में बिहार जाना जाने लगा. उन्होंने बिहार को 15 सालों तक अपमानित किया."
'बिहारी कहलाना सौभाग्य की बात'
श्रवण कुमार ने नीतीश कुमार के 20 साल के शासनकाल का जिक्र करते हुए कहा, "अब नीतीश कुमार के 20 सालों के शासनकाल में बिहारी कहलाना अपमान का विषय नहीं बल्कि सौभाग्य की बात है. लालू यादव के बोलने से कुछ नहीं होगा. वह अहंकार में ऐसी बातें बोल रहे हैं. उन्हें इस अहंकार का जवाब आने वाले समय में बिहार की जनता देगी."
बता दें कि लालू प्रसाद यादव ने पटना में गुरुवार को मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि जब तक वे हैं, बिहार में बीजेपी की सरकार नहीं बनने देंगे. उन्होंने दावा किया कि जनता बीजेपी को अच्छी तरह समझ चुकी है और बिहार में सिर्फ तेजस्वी यादव की सरकार बनेगी.
दूसरी ओर श्रवण कुमार ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पुत्र निशांत कुमार की राजनीति में प्रवेश की संभावनाओं पर उठाए जा रहे सवालों पर कहा कि विपक्ष का काम ही है बेतुकी बातें करना. नीतीश कुमार ने अब तक परिवारवाद से दूरी बनाए रखी है. कभी भी अपने परिवार को राजनीति में उन्होंने नहीं लाया. अन्य राजनीतिक दलों के नेता अपने परिवार की राजनीतिक उन्नति में लगे रहते हैं, लेकिन नीतीश कुमार के लिए पूरा बिहार ही एक परिवार है.
यह बी पढ़ें- 'हम लोगों के रहते BJP...', बिहार में चुनाव से पहले लालू प्रसाद यादव ने कर दी भविष्यवाणी