बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए विपक्षी महागठबंधन ने मुख्यमंत्री चेहरे का ऐलान करते हुए तेजस्वी यादव पर भरोसा जताया है. कांग्रेस समेत इंडिया अलायंस के सभी घटक दलों ने सर्वसम्मति से तेजस्वी यादव के नेतृत्व में बिहार चुनाव लड़ने का फैसला किया है. इसपर अब तेजस्वी के बड़े भाई और जनशक्ति जनता दल के प्रमुख तेज प्रताप यादव की प्रतिक्रिया भी आई है.
तेज प्रताप यादव से जब तेजस्वी यादव को सीएम चेहरा तय किए जाने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, "वो तो बिहार की जनता तय करती है, नेता लोग थोड़े तय करता है. नेता लोग क्या तय करेगा ये सब?" उनके इस बयान से कयास लगाए जा रहे हैं कि तेज प्रताप यादव अपने छोटे भाई तेजस्वी के सीएम उम्मीदवार बनने से खासा खुश नहीं हैं.
चुनाव के लिए तेज प्रताप यादव की क्या तैरी?
बिहार चुनाव के लिए तेज प्रताप यादव का क्या प्लान है? जब उनसे यह सवाल किया गया तो जनशक्ति जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा, "हमने वहां पहले ही एक मेडिकल कॉलेज स्थापित कर दिया है और जल्द ही एक इंजीनियरिंग कॉलेज भी खोला जाएगा. क्षेत्र के युवाओं ने एक क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण का अनुरोध किया है और हम स्टेडियम बनाने के लिए भी कदम उठाएंगे."
गौरतलब है कि लंबे वक्त तक चर्चा के बाद महागठबंधन में सहमति बनी और तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री चेहरा घोषित किया गया. इसके अलावा, वीआईपी चीफ मुकेश सहनी को उप मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया गया है. अब सवाल उठता है कि कांग्रेस के इसमें क्या मिला? तो कयास लगाए जा रहे हैं कि कांग्रेस या तो स्पीकर पद पर उम्मीदवारी जताएगी या फिर सेकंड डिप्टी सीएम के रूप में कांग्रेस का नेता आएगा.