Bihar News: बेतिया में पांच लोगों की संदिग्ध स्थिति में मौत होने से पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. लौरिया के मठिया गांव में 36 घंटे में पांच लोगों की मौत को लेकर तरह-तरह की बात कही जा रही है. कोई शराब तो कोई बीमारी से मौत की बात कह रहा है. फिलहाल पुलिस और मेडिकल की टीम जांच में जुट गई है कि मौत का सही कारण क्या है.

बेतिया एसपी शौर्य सुमन और जिला प्राधिकारी ने रविवार को गांव का दौरा किया. इसके बाद मीडिया से बातचीत करते हुए एसपी ने कहा कि एक संयुक्त आदेश के अनुसार, हमने एक टीम गठित की है. इसमें अनुमंडल प्राधिकारी नरकटियागंज, पुलिस प्राधिकारी नरकटियागंज, सिविल सर्जन सहित चार टीमें शामिल हैं. इसके साथ ही 10 चिकित्सक दलों का भी गठन किया है.  

एसपी शौर्य सुमन ने आगे कहा कि इन टीमों द्वारा अन्य गांवों से भी अगर किसी व्यक्ति की इस तरह बीमार होने की सूचना मिलती है तो इसका उचित इलाज करवाया जाएगा. जिन लोगों की मुत्यु हुई है उनक घरों के परिजनों से पूछताछ की गई है. जांच करने वाले डॉक्टरों से भी हमने बात की है. जांच रिपोर्ट आने के बाद ही कोई अधिकारिक पुष्टि की जा सकती है. जो मृत्यु हुई है वो अलग-अलग दिनों में हुई है और मरने वाले लोग भी अलग-अलग आयु वर्ग के थे. 

मरने वाले लोगों की उम्र 30 से 50 के बीच

मरने वाले लोगों की उम्र 30 से 50 साल के बीच बताई जा रही है. मरने वालों में मठिया पंचायत के वार्ड नंबर 6 निवासी 30 वर्षीय मनीष चौधरी, 50 वर्षीय सुरेश चौधरी, 35 वर्षीय नेयाज साह, वार्ड नंबर चार निवासी 30 वर्षीय प्रदीप कुमार, वार्ड नंबर 7 निवासी शिव राम शामिल हैं. जिन पांच लोगों की संदिग्ध स्थिति में मौत हुई है उनका पोस्टमार्टम के पहले ही अंतिम संस्कार परिजन कर चुके हैं. फिलहाल गांव में मेडिकल की टीम तैनात है.

यह भी पढ़ें: Bihar: ‘...आंख में पाप है’, CM नीतीश कुमार के बयान क्या बोले BJP सांसद राजीव प्रताप रूडी?